तमिल नाडु बोर्ड आज सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (कक्षा 10वीं) के रिजल्ट आज यानी 20 जून को जारी होने वाले है। टीएन एसएसएलसी 2022 के रिजल्ट आज 12बजे जारी किए जाएंगे। जिन भी छात्रों ने इस साल टीएन बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दी थी, वे छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। टीएन कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 6 मई से 30 मई के बीच आयोजित की गई थी। कोरोना के हालातों में सुधार को देखते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए इस साल परीक्षा ऑफलाइन पेन और पेपर मोड में करवाई गई थी।
कैसे और कहां से करें परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड
छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट के साथ- साथ एसएमएस के जरिए भी देख सकते है।
वेबसाइट के माध्यम से
- वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को टीएन की आधिकारिक वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर कक्षा 10वीं एसएसएलसी रिजल्ट 2022 लिखा दिखेगा।
- आपको दिए गए इस लिंक पर क्लिक करना है। लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- इस पेज पर आपको आपका लॉगिन विवरण जैसे कि परीक्षा रोल नंबर, पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी कोड भर के सबमिट करना है।
- सबमिट करने क बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें और साथ ही इसका प्रिंट भी लें।
एसएमएस के जरिए रिजल्ट
- एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने मोबाइल के इनबॉक्स में जाकर एक एसएमएस टाइप करना है और रिजल्ट उनके मोबाइल पर ही आ जाएगा।
- रिजल्ट चेक करने के लिए इनबॉक्स में 'टीएनबोर्ड10' के साथ 'पंजीकरण नंबर' टाइप करना है। उदाहरण के लिए 'TNBOARD10registration number'।
- टाइप किए हुए इस एसएमएस को भेज देना है इस नंबर पर 09282232585 और 09282232585।
- एसएमएस भेजने के कुछ समय बाद टीएन बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आपके फोन पर आ जाएगा।
For Quick Alerts
For Daily Alerts
English summary
Tamil Nadu board will release SSLC or class 10th result today. TN will release class 10th result at 12 noon. Student can check and download their result through SMS service and official website.