तेलंगाना बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन बृहस्पतिवार (Thursday) 30 जून 2022 को सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट- एसएससी यानी कक्षा 10वीं के बोर्ड रिजल्ट जारी करेगी। रिजल्ट जारी करने का समय 30 जून 2022 सुबह 11:30 बजे का तय किया गया है। तेलंगाना कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 23 मई 2022 से 1 जून के बीच आयोजित करवाई गई थी। परीक्षा कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए करवाई गई थी। परीक्षा को एक ही शिफ्ट में करवाया गया था।
कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर तेलंगाना बोर्ड ने आधिकारिक सूचना जारी करके जानकारी दी और बताया कि तेलंगाना एसएससी का रिजल्ट 30 जून को सुबह 11:30 बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना परीक्षा रिजल्ट तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in और bseresults.telangana.gov.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे करें तेलंगाना कक्षा 10वीं का रिजल्ट डाउनलोड
1. तेलंगाना एसएससी यानी कक्षा 10वीं का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in और bseresults.telangana.gov.in पर जाना है।
2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको टीएस एसएससी रिजल्ट 2022 का लिंक दिखेगा। छात्रों को दिए गए उस लिंक पर क्लिक करना है।
3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। इस नए पेज पर छात्रों को परीक्षा संबंधी जानकारी जैसे आपका परीक्षा रोल नंबर और नाम भर कर सबमिट करना है।
4. सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. अब आप अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इसी के छात्र रिजल्ट का प्रिंट लेना न भूलें।
रिजल्ट की ये कॉपी प्रोविजनल के तौर पर है। ओरिजिनल रिजल्ट छात्रों को अपने स्कूल से जाकर कलेक्ट करी होगी।
5.9 लाख छात्रों ने दी एसएससी बोर्ड परीक्षा
साल 2022 में 5,09,275 छात्रों ने तेलंगाना कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी है। फिलहाल ये सभी छात्र अपनी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन तेलंगाना के 2,861 सेंटरों में किया गया था। जहां सभी छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी।
पास होने के लिए कितने अंकों की जरूरत
तेलंगाना कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाने होंगे। किसी एक या दो विषय में 35 प्रतिशत से कम अंक होने पर छात्र को कंपार्टमेंट की परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा को लेकर बोर्ड ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।