SSC CGL Exam Pattern Syllabus Eligibility Tips देश के ग्रेजुएट युवाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग हर साल कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का आयोजन करता है। यदि आप कोई भी कार्य योजना बनाकर समय से पहले करते हैं, तो सफलता के चांसेज बढ़ जाते हैं। ऐसे में अगर आप अभी से योजना बनाकर एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी करते हैं, तो आप औरों से अलग बेहतर परफ़ॉर्म कर सकते हैं। अगर आप योग्य हैं और बेहतर जॉब की तलाश में हैं तो आपके लिए एसएससी बेहतर करियर विकल्प है। एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जुलाई महीने में शुरू होती है और एसएससी सीजीएल परीक्षा अगस्त महीने में आयोजित की जाती है। आइए जानते हैं एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कैसे करें।
एसएससी सीजीएल आयु सीमा
न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग होती है। जैसे इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज), इंस्पेक्टर, अकाउंटेंट आदि पदों के लिए न्यूनतम उम्र 18 तथा अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित है, जबकि असिस्टेंट और सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष से 27 वर्ष है। आरक्षण के दायरे में आनेवाले स्टूडेंट्स को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।
एसएससी सीजीएल परीक्षा चरण
इन दिनों कोई भी परीक्षा आसान नहीं रही है। लेकिन यदि आप बेहतर तैयारी करते हैं, तो आप किसी भी परीक्षा में आसानी से सक्सेस प्राप्त कर सकते हैं। एसएससी सीजीएल परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। प्रारम्भिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड और कॉम्प्रिहेंशन से संबंधित प्रश्न होते हैं। इसमें सफल होने के बाद मुख्य एसएससी सीजीएल परीक्षा होती है। उसके बाद उम्मीदवारों को एसएससी सीजीएल इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है। प्रारंभिक परीक्षा का उद्देश्य मुख्य रूप से योग्य कैंडिडेट की छंटनी करना होता है। इसमें सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही अगली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में निर्धारित समय-सीमा के अंतर्गत प्रश्नों को हल करने की चुनौती होती है, इसलिए इस परीक्षा की तैयारी योजनाबद्ध तरीके से करना ज्यादा महत्वपूर्ण है। अगर आप इन बातों कोअच्छी तरह अमल में लाते हैं, तो कोई कारण नहीं कि आप इस प्रारंभिक परीक्षा में सफल न हो सकें।
एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (SSC Exam Tips)
- एसएससी सीजीएल परीक्षा की प्लानिंग
- एसएससी सीजीएल परीक्षा कोचिंग
- एसएससी सीजीएल परीक्षा अध्ययन सामग्री
- एसएससी सीजीएल परीक्षा न्यूमेरिकल की तैयारी
- एसएससी सीजीएल परीक्षा बेहतर प्रैक्टिस
SSC Exam Tips | एसएससी सीजीएल परीक्षा की प्लानिंग
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के अंतर्गत समानता और अंतर, समस्या का समाधान, मूल्यांकन, निर्णय क्षमता, चित्रों का वर्गीकरण जैसे वर्बल और कोडिंग-डिकोडिंग, वाक्य निष्कर्ष इत्यादि के नॉन-वर्बल प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य जागरूकता के सवालों में करेंट इवेंट के साथ भारत तथा इसके पडोसी देशों के खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, राजनीति, साइंटिफिक रिसर्च, भारतीय संविधान इत्यादि के ज्ञान का परीक्षण किया जाएगा। न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड में समय एवं दूरी, क्षेत्रमिति, नंबर सिस्टम, दशमलव पद्धति, परसेंटेंज, अनुपात एवं समानुपात, औसत, ब्याज, ला भ एवं हानि इत्यादि पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। अंग्रेजी समझ से संबंधित प्रश्न कॉम्प्रिहेंशन के तहत पूछे जाएंगे। प्रश्नों के स्तर को समझने के लिए एसएससी के पिछले वर्ष के प्रश्नों को देखें। इसके माध्यम से टू द प्वाइंट तैयारी करने में आसानी होती है। इसके अतिरिक्त तैयारी के लिए प्लानिंग जरूरी है।
SSC Exam Tips | एसएससी सीजीएल परीक्षा कोचिंग
यदि आप सही प्लानिंग के साथ तैयारी करते हैं, तो आपकी तैयारी औरों से बेहतर होगी। अगर तैयारी करते वक्त यह आ भास हो जाए कि आप सही प्लानिंग नहीं कर पा रहे हैं, तो अपने किसी सीनियर से मदद ले सकते हैं। वे आपको बहुमूल्य सलाह दे सकते हैं। यदि इस तरह की सहायता नहीं मिल रही है, तो संबंधित कोचिंग की सहायता भी ली जा सकती है लेकिन किसी भी कोचिंग को ज्वाइन करने से पहले उसके बारे में वहां पढ रहे स्टूडेंट्स से अवश्य जानकारी हासिल कर लें।
SSC Exam Tips | एसएससी सीजीएल परीक्षा अध्ययन सामग्री
स्तरीय पत्र-पत्रिकाओं की सहायता से राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, आर्थिक, खेल गतिविधियों एवं पुरस्कार, चर्चित व्यक्ति, स्थल, महत्वपूर्ण तिथियों आदि का नियमित अध्ययन करें। इसके अलावा एनसीईआरटी की पुस्तकों से भारतीय इतिहास, संस्कृति, राजव्यवस्था, भूगोल, अर्थव्यवस्था आदि की जानकारी बढाएं। जनरल इंटेलिजेंस के अंतर्गत कैंडिडेट के निर्णयपरक तथा तर्क क्षमता का परीक्षण किया जाता है। इसलिए तर्क शक्ति पर आधारित अभ्यास प्रश्नपत्रों को ज्यादा से ज्यादा हल करें। इससे आप में प्रश्नों को तीव्र गति से हल करने की क्षमता का विकास होगा।
SSC Exam Tips | एसएससी सीजीएल परीक्षा न्यूमेरिकल की तैयारी
इसमें मैथ्स महत्वपूर्ण है और अगर आप मैथ्स में वीक हैं, तो इस परीक्षा में सक्सेस नहीं कर सकते हैं। न्यूमेरिकल की तैयारी के क्रम में दसवीं स्तर की पुस्तक की सहायता से विभिन्न तरह के सवालों को समझें। उन्हें तेजी व शुद्धता के साथ हल करने की तकनीक विकसित करें। आमतौर पर इसमें मैट्रिक स्तर का अंकगणित पूछा जाता है। इसलिए नियमित तौर पर अंकगणित के प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें। अंग्रेजी की तैयारी के लिए हाईस्कूल ग्रामर अवश्य पढें। साथ ही एक अंग्रेजी अखबार के नियमित अध्ययन के साथ-साथ वोकेबुलरी संग्रहण को प्राथमिकता दें।
SSC Exam Tips | एसएससी सीजीएल परीक्षा बेहतर प्रैक्टिस
विशेषज्ञों के अनुसार अगर प्रैक्टिस करते हैं तो आप मैथ्स में बेहतर स्कोर ला सकते हैं। इसमें प्रैक्टिस महत्वपूर्ण है। अगर आप बेहतर प्रैक्टिस करने में सफल रहते हैं, आप मैन परीक्षा के लिए चुन लिए जाएंगे। मुख्य परीक्षा में बेहतर परपफॉरमेंस ही आपको बेहतर जॉब दिलाने में सहायता करेगी। आपके लिए जरूरी है कि आप स भी कार्य एक रूटीन बनाकर करें। अगर किसी तरह की समस्या आती है तो उसे समय रहते दूर करने की कोषिष करें। अगर आप यह करने में सफल रहते हैं, तो आप इसमें सक्सेस कर सकते हैं।