Rajasthan University Admission 2022-23: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभी तक सीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2022 घोषित नहीं किया है। लेकिन राजस्थान यूनिवर्सिटी, सरकारी कॉलेजों और राजस्थान के प्राइवेट संस्थानों ने एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीबीएसई रिजल्ट न आने और राजस्थान यूजी एडमिशन शुरू होने से छात्र काफी परेशान है। ऐसे में संभावना है कि सीबीएसई रिजल्ट 2022 जारी होने के बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी एडमिशन 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक बढ़ा सकती है।
रिजल्ट में देरी का खामियाजा सीबीएसई स्टूडेंट्स को न भुगतना पड़े, राजस्थान यूनिवर्सिटी में पढ़ने के इच्छुक स्टूडेंट्स यहां एडमिशन ले सकें इसलिए आरयू जुलाई के पहले हफ्ते तक परिणाम जारी नहीं होने की स्थिति में यूजी में एडमिशन की लास्ट डेट 7 से बढ़ाकर 15 जुलाई करेगी।
सीबीएसई रिजल्ट जुलाई के दूसरे सप्ताह में आने के बाद एडमिशन की आखिरी तारीख 7 दिन और बढ़ाई जा सकती है। हालांकि रजस्थान यूनिवर्सिटी ने यूजी एडमिशन 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाने पर कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है।
बीते कुछ सालों में स्टूडेंट्स ऑनलाइन फॉर्म ई-मित्र से अप्लाय करते हुए ई-मित्र का नंबर भरते थे। दूसरे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में बेहतर ऑप्शन मिलने पर फीस रिफंड के दौरान इन स्टूडेंट्स से कॉन्टेक्ट करने में समस्याएं आती थीं। इसलिए पहली बार फॉर्म में केवल अपना या पैरेंट्स का नंबर देने का 'नोट' डाला है।
चूंकि आरयू यूजी एडमिशन के लिए मैरिट प्रक्रिया अपनाएगी। ऐसे में अन्य प्राइवेट या सरकारी यूनिवर्सिटीज की तर्ज पर सीबीएसई या दूसरे बोर्ड्स के स्टूडेंट्स जिनके रिजल्ट्स अभी तक नहीं आए उन्हें प्रोविजनल एडमिशन नहीं देगी। अब की बार आरबीएसई ने भी परीक्षा पद्धति एवं मूल्यांकन प्रक्रिया में बदलाव किए हैं।
आरबीएसई स्टूडेंट्स को किसी तरह खामियाजा भुगतना नहीं पड़े और वे सीबीएसई स्टूडेंट्स के बराबर आ जाएं। ऐसे में सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट्स के बाद जरूरत पड़ने पर यूजी की करीब 10% सीटें बढ़ाने की संभावना रहेगी।
सीबीएसई 12वीं परीक्षा परिणामों में देरी से स्टूडेंट्स परेशान न हों इसलिए हरिदेव जोशी यूनिवर्सिटी प्रोविजनल एडमिशन देगी। एडमिशन फॉर्म पर रिजल्ट आने तक प्रोविजनल एडमिशन लिखेंगे। एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन ही रहेगी।
दूसरे बोर्ड्स के 12वीं के परिणाम आने तक स्टूडेंट्स रेगुलर क्लास भी अटेंड कर पाएंगे। परिणामों के पश्चात स्टूडेंट का रिजल्ट क्लियर नहीं होने पर एडमिशन व सेमेस्टर फीस लौटा दी जाएगी। रिजल्ट में देरी के कारण ऑनलाइन चॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख 18 जुलाई रखी है।
विभिन्न बोर्ड्स अलग प्रकार की मार्किंग प्रक्रिया अपनाती हैं। इस कारण उनके हाइएस्ट मार्क्स और परसेंटेज में अंतर रहता है। यूनिवर्सिटी ने कुछ साल पहले विभिन्न बोर्ड्स के स्टूडेंट्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाकर एडमिशन देने के लिए परसेंटाइल प्रक्रिया अपनाई थी। अब दोबारा से आरयू परसेंटेज के आधार पर एडमिशन देगी।