Rajasthan RPSC RAS Exam 2022 Latest News आरपीएसएसी आरएएस मेंस परीक्षा 2022 की तिथि में कोई बदलाव नहीं होगा। आरपीएसएसी आरएएस मेंस परीक्षा 25 ओर 26 फरवरी को आयोजित की जाएगी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आरपीएसएसी आरएएस मेंस परीक्षा तय समय पर होगी। प्रतियोगी परीक्षाएं समयबद्ध आयोजित कर सभी भर्तियां निश्चित समय में पूरी करना सरकार की प्राथमिकता में है। आरएएस मेन्स में शामिल हो रहे अधिकांश अभ्यर्थी चाहते हैं कि आरपीएससी आरएएस परीक्षा तय समय पर हो। परीक्षा स्थगित होना उनके हित में नहीं है। परीक्षा टालने की मांग न्यायोचित नहीं है।
आरएएस प्री, मेन्स व इंटरव्यू को 1 साल में करने के लिए प्री व मेन्स के बीच 90 से 100 दिन का अंतराल होना चाहिए। मेन्स समय पर आयोजित नहीं हुई तो बाकी परीक्षाओं में देरी होगी। मेन्स के सिलेबस में बदलाव होने के कारण अभ्यर्थी लंबे समय से परीक्षा टालने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए उनका धरना भी जारी है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा समेत कई भाजपा इनके समर्थन में है। सीएम के सलाहकार संयम लोढ़ा, विधायक वेद प्रकाश सोलंकी और मुकेश भाकर भी तिथि बढ़ाने की मांग कर चुके। सचिन पायलट ने भी अभ्यर्थियों से बात की थी।
आरपीएससी ने गुरुवार राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा, 2021 के प्रवेश-पत्र जारी कर दिए। परीक्षा 25 और 26 फरवरी है। दूसरी तरफ आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ाने के लिए अभ्यर्थी 6 दिन से राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर धरना दे रहे हैं। गुरुवार को सुशीला, दीक्षा, शिवानी, रामनिवास जाट, दशरथ सिंह और सुमेर सिंह ने आमरण अनशन की घोषणा कर दी।
अभ्यर्थियों ने कहा है कि सरकार जब तक हमारी मांग नहीं मान लेती है तब तक हम अनशन करेंगे। इससे पहले अभ्यर्थी मांगों को लेकर सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे थे। अभ्यर्थियों ने आरपीएससी जाकर भी अपनी समस्या बताई थी। वहीं कई विधायकों ने भी सरकार काे इस संबंध में पत्र लिखे। अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा के सिलेबस में बदलाव किया गया, जिसकी तैयारी के लिए बस समय मांग रहे हैं।