नेशनल टेस्ट एजेंसी- एनटीए ने दिल्ली विश्वविद्यालय प्रेवश परीक्षा- डीयूईटी 2022 के शेड्यूल जारी कर दिए है। एनटीए द्वारा जारी इस शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन 17 अक्टूबर 2022 से किया जाना है। दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा किया जाएगा। ये परीक्षाएं पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश देने के लिए आयोजित की जा रहीं है। जिन छात्रों ने पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन किया है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी परिक्षा तिथि देख सकते हैं।
दिल्ली विश्वविद्यालय पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी प्रोग्राम में प्रेवश के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 6 अप्रैल को की गई थी और आवेदन की प्रक्रिया 3 जून 2022 को पूरी हो गई थी। परीक्षा 17 अप्रैल से शुरू होने वाली है छात्रों को सालाह है कि वह एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नजर बनाएं रखे।
जारी किए इस शेड्यूल के अनुसार डीयूईटी परीक्षा 2022 17 अक्टूबर 2022 को शुरू होंगी और 21 अक्टूबर को संपन्न हो जाएंगी। पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी प्रोग्राम की परीक्षाएं 17, 18, 19, 20, 21 अक्टूबर को आयोजित की जाएंगी जिसके एडमिट कार्ड जल्द ही एनटीए द्वारा रिलीज किए जाएंगे। एक बार एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद छात्र अपना एडमिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in/DuetExam पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें परीक्षा का आयोजन कंप्यूट बेस टेस्ट मोड में किया जाएगा।
डीयूईटी परीक्षा 2022 शेड्यूल
नेशनल टेस्ट एजेंसी- एनटीए परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्ट्स में करने वाली है। जो इस प्रकार है।
पलही शिफ्ट - सुबह 8 बजे से 10 बजे तक
दूसरी शिफ्ट - दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक
तीसरी शिफ्ट - शाम 5 बजे से 7 बजे तक
परीक्षा केवल 2 घंटों की होगी। छात्रों को सालाह है कि वह परीक्षा समय से करीब 1 घंटे पहले पहुंचे और जारी दिशानिर्देशों का पालन करें।