नेशनल टेस्ट एजेंसी- एनटीए ने ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट- एआईएजीईटी के समय और तिथि को लेकर अपडेट जारी किया है। एनटीए द्वारा जारी इस शेड्यूल के अनुसार एआईएजीईटी परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन 2 पालियों (शिफ्ट्स) में किया जाना है। जारी एआईएजीईटी परीक्षा का शेड्यूल उम्मीदवार एनटीए एआईएजीईटी की आधिकारिक वेबसाइट aiapget.nta.nic.in पर जा कर देख सकते हैं।
एआईएपीजीईटी परीक्षा का आयोजन पोस्ट ग्रेजुएट आयुष कोर्सेस में दाखिले के लिए किया जाता है। एआईएपीजीईटी 2022 की पंजीकरण प्रक्रिया 25 जुलाई 2022 को शुरू होकर 27 अगस्त 2022 में संपन्न हुई थे। जिसकी परीक्षा तिथि को लेकर एनटीए ने हाल ही में सूचना जारी की है। अधिक जानकारी के लिए इस लेख के अंत में एनटीए और एआईएपीजीईटी द्वारा जारी अधिसूचना का पीडीएफ दिया गया है जिसे आप सीधा यहीं से चेक कर सकते हैं।
एआईएजीईटी 2022 परीक्षा तिथि
एआईएजीईटी 2022 की परीक्षा आयुर्वेदा, होम्योपैथी, सिद्धा और युनानी विषयों के लिए आयोजित की जाती है। एनटीए की तरफ से जारी अधिसूचनी में परीक्षा के समय और तिथि के बारे में बताया गया है। जो कि इस प्रकार है। एआईएजीईटी 2022 की परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा, एक सुबह और दूसरी दोपहर में। सुबह की परीक्षा का समय 10 से 12 बजे का होगा और दोपहर की परीक्षा का समय दोपहर 3 से शाम 5 बजे का होगा। एआईएजीईटी 2022 की परीक्षा की तिथि 15 अक्टूबर की तय की गई है। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस टेस्ट के माध्यम से होगा।
परीक्षा से करीब एक सप्ताह पहले परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। यदि परीक्षा 15 अक्टूबर की है तो छात्रों का एडमिट कार्ड 10 अक्टूबर 2022 तक जारी कर दिया जाएगा। छात्र अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट पर लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए एआईएजीईटी 2022 परीक्षा का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पार जारी करेगी।
अधिक जानकारी के लिए
यदि किसी उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी है या वह संबंधित विषय में कोई जानकारी चाहते हैं तो वह एनटीए हेल्प डेस्क के नंबर 011 4075 9000 पर संपर्क कर सकते हैं और ईमेल aiapget@nta.ac.in पर भेज सकते हैं।
एआईएपीजीईटी परीक्षा शेड्यूल को लेकर जारी अधिसूचना को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-