NEET UG 2024 Biology Syllabus: नीट 2024 परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जाएगा। परीक्षा की तिथियां नेशनल टेस्टिंग एजेंसी- एनटीए द्वारा जारी कर दी गई है। कक्षा 12वीं में पढ़ रहे छात्र, जो आगे चल कर नीट यूजी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में प्रवेश का सपना देख रहे हैं उनके लिए परीक्षा की तैयारी शुरू करना आवश्यक हो गया है।
कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के साथ अब छात्रों पर नीट यूजी की परीक्षा की तैयारी का दबाव भी है। लेकिन उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। नीट यूजी 2024 की परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस भी जारी कर दिया गया है। छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ ही नीट की तैयारी भी करनी होगी। बता दें की नीट यूजी का सिलेबस कक्षा 11वीं और 12वीं के सिलेबस से संबंधित होता है। परीक्षा में आने वाले कई प्रश्न कक्षा 11वीं और 12वीं के फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय से आते हैं। आइए आपके साथ शेयर करें बायोलॉजी विषय का सिलेबस।
नीट यूजी परीक्षा 2024 बायोलॉजी सिलेबस
नीट परीक्षा में बायोलॉजी विषय को दो भाग में बांटा गया है, जिसमें से एक है बॉटनी और दूसरा है जूलॉजी। दोनों ही विषयों के दो सेक्शन परीक्षा में होंगे सेक्शन ए और सेक्शन बी। सेक्शन ए में 45 प्रश्न होंगे और सेक्शन बी में भी 45 प्रश्न होंगे। बायोलॉजी में कुल 90 प्रश्न 360 अंकों के लिए पूछे जाएंगे। परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सिलेबस के साथ-साथ परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम के बारे में भी जानकारी होनी अनिवार्य है।
कक्षा 11वीं बायोलॉजी सिलेबस से आने वाले विषय
⇒ सजीव जगत में विविधता (Diversity in the Living World)
⇒ जानवरों और पौधों में संरचनात्मक संगठन (Structural Organization in Animals and Plant)
⇒ हरकत और गति तंत्रिका नियंत्रण और समन्वय (Locomotion & movement Neural control & coordination)
⇒ प्लांट फिज़ीआलजी (Plant Physiology)
⇒ जानवरों का साम्राज्य (Animal Kingdom)
⇒ मानव मनोविज्ञान (Human Physiology)
⇒ पाचन एवं अवशोषण (Digestion & Absorption)
⇒ पशुओं का संरचनात्मक संगठन (Structural organization of animals)
⇒ सांस लेने और गैसों का आदान-प्रदान (Breathing and exchange of gases)
⇒ उत्सर्जन उत्पाद एवं उनका उन्मूलन (Excretory products & their elimination)
⇒ रासायनिक समन्वय एवं एकीकरण Chemical coordination & integration)
⇒ जैव अणु (Biomolecules)
कक्षा 12वीं बायोलॉजी सिलेबस से नीट में आने वाले विषय
⇒ प्रजनन (Reproduction)
⇒ आनुवंशिकी और विकास Genetics and Evolution)
⇒ जीव विज्ञान और मानव कल्याण (Biology and Human Welfare)
⇒ जैव प्रौद्योगिकी और उसके अनुप्रयोग (Biotechnology and its Applications)
⇒ शरीर, तरल पदार्थ और परिसंचरण (Body, fluids, and circulation)
⇒ पारिस्थितिकी और पर्यावरण (Ecology and Environment)
⇒ जैव प्रौद्योगिकी सिद्धांत और प्रक्रिया (Biotechnology principles & processes)
⇒ प्रजनन स्वास्थ्य (Reproductive health)
⇒ मानव स्वास्थ्य एवं रोग (Human health & disease)
⇒ विकास (Evolution)