हाल ही में जारी की सूचनाओं के अनुसार नेशनल टेस्ट एजेंसी- एनटीए जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- नीट यूजी 2023 की परीक्षा तिथि आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित अन्य जानकारी भी जारी कर सकती है। इसी के साथ आपको बता दें की संभावनाओं के अनुसार परीक्षा का आयोजन मई 2023 में किया जा सकता है। फिलहाल आधिकारिक तौर पर मई में परीक्षा के आयोजन को लेकर आधिकारिक तौर पर किसी प्रकार की कोई सूचना जारी नहीं की गई है। एक बार नीट यूजी 2023 की एनटी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। 2023 में होने वाली नीट यूजी की परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सलाह है कि वह आधिकारिक वबसाइट neet.nta.nic.in पर अपनी नडर बनाए रखें।
साथ ही उम्मीदवारों को बता दें की 2023 में आयोजित होने वाली नीट यूजी की परीक्षा का आयोजन पेन और पेपर मोड में 13 भाषाओं में किया जाएगा। हर साल नीट परीक्षा का आयोजन एमबीबीएस, बीएससी नर्सिंग, डेंटल, बीडीएस और आयुष कोर्स में प्रवेश के लिए किया जाता है। इस परीक्षा के बाद उम्मीदवार भारत के 914 आयुष, 645 मेडिकल, 318 डेंटल और 47 बीवीएससी कॉलेज में अपना रैंक के अनुसार प्रवेस ले सकते हैं। आइए आपको नीट 2023 के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स और आयु सीमा सहित अन्य जानकारी दें।
नीट यूजी 2023: शौक्षिक योग्यता
1. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास छात्र या कक्षा 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाल छात्र नीट यूजी 2023 के लिए आवेदन कर सकता है।
2. कक्षा 12वीं मे छात्र के पास साइंस स्ट्रीम होना अनिवार्य है।
3. मुख्य विषय में छात्र के पास बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और इंग्लिश होना आवश्यक है।
4. बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स में छात्र के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए बाकि अन्य विषयों में कम से कम 40 प्रतिशित अंक अनिवार्य है।
नीट यूजी 2023: आयु सीमा
2023 की नीट परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र एनटीए द्वारा तय नियमों के अनुसार 31 दिसंबर 2022 से पहले 17 वर्ष होनी चाहिए, तभी वह नीट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी अधिकतम आयु सीमा कोई नहीं है।
नीट 2023: अनिवार्य डॉक्यूमेंट्स की सूची
नीट 2023 के रजिस्ट्रेशन के लिए अपलोड किए जाने वाले आवश्यक डॉक्यूमेंट्स कुछ इस प्रकार है-
- पासपोर्ट और पोस्टकार्ड के आकार की तस्वीर
- बाएं हाथ के अंगूठे का निशान
- हस्ताक्षर
- जम्मू-कश्मीर के उम्मीदवारों के लिए स्व-घोषणा प्रमाण पत्र
- श्रेणी प्रमाणपत्र
- कक्षा 10 का प्रमाण पत्र
- दूतावास / नागरिकता प्रमाण पत्र
नीट यूजी 2023: स्कैन डॉक्यूमेंट्स साइज डिटेल
- पासपोर्ट फोटोग्राफ साइज - 10 केबी से 200 केबी प्रारूप - जेपीजी
- पोस्टकार्ड आकार की तस्वीर 4"x6" (आकार 10 केबी - 200 केबी)
- हस्ताक्षर का आकार - 4 केबी से 30 केबी फॉर्मेट - जेपीजी
- बाएं हाथ के अंगूठे का निशान आकार: 10 केबी से 200 केबी
- कक्षा 10 पासिंग सर्टिफिकेट साइज - 50 केबी से 300 केबी
- श्रेणी प्रमाण पत्र का आकार - 50 केबी से 300 केबी फॉर्मेट- पीडीएफ
- पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट साइज - 50 केबी से 300 केबी फॉर्मेट- पीडीएफ
- नागरिकता प्रमाण पत्र का आकार - 50 केबी से 300 केबी फॉर्मेट- पीडीएफ
कैसे करें नीट यूजी 2023 के लिए आवेदन
चरण 1- एक बार आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2 - आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नीट यूजी 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3 - लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार नए खुले पोर्टल पर खुद को रिस्टर करें।
चरण 4 - रिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म को बरे और आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
चरण 5 - आवेदन शुल्क का भुगतान कर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।
चरण 6 - आवेदन फॉर्म का पीडीएफ बनाएं और प्रिंट लें।