MPPSS Exam Date 2023-24 MPPSC Exam Calendar 2023 PDF Download: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एमपीपीएससी परीक्षा कैलंडर 2023 जारी कर दिया है। एमपीपीएससी परीक्षा कैलंडर 2023 विभिन्न परीक्षाओं के लिए जारी किया गया है। उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से एमपीपीएससी परीक्षा कैलंडर 2023 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
एमपीपीएससी परीक्षा तिथि 2023
राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2019 (विशेष परीक्षा) 19 मार्च को आयोजित की जाएगी, जबकि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 (विशेष परीक्षा) 15 से 20 अप्रैल, 2023 तक आयोजित होने वाली है। कंप्यूटर प्रोग्रामर परीक्षा 2021 आयोजित की जाएगी। 30 अप्रैल को। राज्य पात्रता परीक्षा (सेट) 2022 4 जून, 2023 को आयोजित की जाएगी।
MPPSC Exam Calendar 2023 PDF Download
एमपीपीएससी परीक्षा कैलंडर 2023
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने साल 2023 का एग्जाम कैलेंडर मंगलवार को जारी कर दिया है। इसमें बड़ी बात ये है कि कैलेंडर में परीक्षा की तारीख तो दी है, लेकिन इसके रिजल्ट, इंटरव्यू और अंतिम चयन की तारीख नहीं है। बीते वर्षों में जब भी कैलेंडर जारी हुआ, तो उसमें परीक्षा, रिजल्ट, इंटरव्यू, अंतिम चयन सभी की तारीखें होती थीं, उम्मीदवार इसी हिसाब से तैयारी करते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया। इसके पीछे पीएससी के ओएसडी आर पंचभाई का कहना है कि अभी परीक्षाएं कोर्ट के प्रकरण के अधीन हैं। इस कारण परीक्षाएं अटक जाती हैं इसलिए आयोग ने दूरगामी कार्यक्रम तैयार करना उचित नहीं समझा। अंतिम चयन तो होगा, लेकिन यह आगे-पीछे हो सकता है।
इस बार कैलेंडर में इनका जिक्र नहीं : राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन अप्रैल 2022 में हो चुका है, लेकिन इसका रिजल्ट कब आएगा, नहीं बताया। कैलेंडर में सिर्फ वही परीक्षाएं हैं, जिनके नोटिफिकेशन पिछले वर्षों में जारी हुए। नई परीक्षाएं शामिल नहीं की गईं।
एमपीपीएससी परीक्षा तिथि 2023: इस साल ये परीक्षाएं होंगी
परीक्षा: तारीख
राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा-2019 (विशेष परीक्षा) 19 मार्च
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2019 (विशेष परीक्षा) 15 से 20 अप्रैल
कंप्यूटर प्रोग्रामर परीक्षा-2021 30 अप्रैल
राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2022 21 मई
राज्य पात्रता परीक्षा (सेट)-2022 4 जून
सहायक कुलसचिव परीक्षा-2022 25 जून
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2021 17 से 22 जुलाई तक
राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा-2021 20 अगस्त
सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022 सितंबर-अक्टूबर
राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा-2022 8 अक्टूबर
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2022 30 अक्टूबर से 4 नवंबर
क्रीड़ा अधिकारी/ग्रंथपाल परीक्षा-2022 19 सितंबर
राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा-2022 10 दिसंबर
कराधान सहायक परीक्षा-2022 17 दिसंबर
(नोट : वर्ष 2023 के लिए एमपीपीएससी का अनुमानित कैलेंडर जारी किया गया है)
इसलिए बनी है यह स्थिति
ओबीसी आरक्षण 14% से बढ़ाकर 27% करने के कारण हाई कोर्ट में याचिका लगी है। इसका हल निकालने के लिए 29 सितंबर 2022 को याचिका पर जीएडी के 87:13:13 के फार्मूले की वैधानिकता को कोर्ट में चुनौती दी गई। वहीं राज्य सेवा परीक्षा 2019 की चयन प्रक्रिया सिविल सर्विस रूल्स के विवाद के कारण अभी भी पूरी नहीं हो पा रही है।