MPPEB Admit Card 2020/MP Vyapam Sub Engineer Exam Date 2020: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड एमपी व्यापम ने एमपीपीईबी सब इंजीनियर एडमिट कार्ड 2020 जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने एमपी व्यापम सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2020 के लिए आवेदन किया, वह peb.mp.gov.in से एमपीपीईबी एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड कर सकते हैं।
एमपीपीईबी सब इंजीनियर परीक्षा 09 दिसंबर 2020 (बुधवार) और 10 दिसंबर 2020 (गुरुवार) को 17 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी यानी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक। एमपीपीईबी सब इंजीनियर एडमिट कार्ड लिंक नीचे दिया गया है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से, एमपी सब इंजीनियर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एमपीपीईबी सब इंजीनियर एडमिट कार्ड 2020 कैसे डाउनलोड करें?
- एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट यानी http://peb.mp.gov.in पर जाएं
- लिंक टेस्ट एडमिट कार्ड - ग्रुप -03 सब इंजीनियर भर्ती टेस्ट - 2020 पर क्लिक करें
- सभी महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ें
- अपना आवेदन क्रमांक और जन्म तिथि दर्ज करें और ओके बटन पर क्लिक करें
- एमपी व्यापम सब इंजीनियर एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करें
MP Vyapam MPPEB Sub Engineer Group 3 Admit Card Call Letter 2020 Download
बोर्ड ने 28 सितंबर 2020 से 12 अक्टूबर 2020 तक समूह 3 में उप अभियंता / ड्राफ्ट्समैन के पद पर भर्ती के लिए 53 रिक्तियों को आमंत्रित किया है
एमपीपीईबी सब इंजीनियर परीक्षा पैटर्न:
विषय: मार्क्स
सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सामान्य विज्ञान, सामान्य तार्किक, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान: 100
विषय से संबंधित: 100
कुल: 200
एमपीपीईबी सब इंजीनियर परीक्षा महत्वपूर्ण निर्देश (MPPEB Exam 2020 Guidelines)
(1) डाउनलोड व मुद्रित किये गये प्रवेश-पत्र के आधार पर अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में प्रवेश कर सकता है।
(2) निर्धारित रिपोर्टिंग समय पश्चात् उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
(3) मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र लाने पर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की पात्रता होगी(नियमपुस्तिका के अनुसार) UIDAI द्वारा सत्यापित (verify) होने पर ही ई-आधार मान्य होगा।
(4) टी.ए.सी. के द्वितीय भाग में स्वहस्ताक्षरित फोटो लगाना अनिवार्य है।
(5) मण्डल की वेबसाईट www.peb.mp.gov.in पर परीक्षा से संबंधित मॉकटेस्ट उपलब्ध है। अभ्यर्थी इसके माध्यम से परीक्षा प्रक्रिया से अवगत होकर ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आयें।
(6) परीक्षा हाल में प्रवेश बायोमेट्रिक पद्धति की प्रक्रिया उपरांत दिया जायेगा।
(7) परीक्षा समाप्ति के पश्चात् अभ्यर्थी द्वारा अर्जित किया गया स्कोर कम्प्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
(8) मूल प्रवेश-पत्र तथा मूल पहचान-पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र में ले जाना निषिद्ध है।
(9) परीक्षा हाल में किसी भी प्रकार के केल्कुलेटर, बीपर्स, पेजर्स, मोबाईल,सेल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रिक उपकरण आदि पूर्णतः वर्जित है।
MP PEB ने सब-इंजीनियर के लिए 28 सितंबर से 12 अक्टूबर, 2020 तक आवेदन प्रक्रिया आयोजित की थी। बोर्ड का लक्ष्य इस भर्ती अभियान के माध्यम से 52 रिक्त पदों को भरने का है।
इस बीच, बोर्ड मंगलवार 1 दिसंबर से 250 ग्रुप -02 (सब ग्रुप -04) श्रेणी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। सरकार जूनियर असिस्टेंट, असिस्टेंट ऑडिटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करना चाहती है।
एक आधिकारिक बयान में, बोर्ड ने घोषणा की थी कि उम्मीदवार अपनी आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in के माध्यम से रिक्तियों के लिए 1 से 14 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।