MP Board Supplementary Exam 2022 Date Time Table Application Form Apply Online Result Link : माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास की सालाना परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। 12वीं में इस बार 72.72% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 10वीं क्लास का रिजल्ट भी पिछली बार के मुकाबले 3.30% घटकर 59.64% पर पहुंच गया है। एमपी बोर्ड ने सप्लीमेंट्री एग्जाम की तारीख भी घोषित कर दी है। एमपी बोर्ड 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 20 जून को और दसवीं की 21 जून से शुरू होगी। एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2022 का शेड्यूल, टाइम टेबल, डेट शीट, आवेदन फॉर्म और हेल्पलाइन नंबर समेत पूरी डिटेल नीचे दी गई है।
एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2022 तिथि समय
बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मालवीय के मुताबिक 12वीं क्लास में एक विषय में सप्लीमेंट्री का प्रावधान है, इसलिए सभी विषयों का पेपर 20 जून को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगा। हाईस्कूल यानी दसवीं कक्षा के सप्लीमेंट्री पेपर 21 से 30 जून तक चलेंगे। इसका समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगे। हायर सेकंडरी यानी 12वीं के वोकेशनल कोर्स के सप्लीमेंट्री एग्जाम 21 जून से 27 जून तक होंगे। यह पेपर भी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक लिए जाएंगे।
एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2022 आवेदन फॉर्म कैसे भरें
एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2022 आवेदन फॉर्म 4 मई से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। यह सुविधा एग्जाम शुरू होने के एक दिन पहले तक उपलब्ध रहेगी। प्रति विषय परीक्षा शुल्क 359 रुपए देना होगा। एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की आसान प्रक्रिया नीचे दी गई है।
चरण 1: एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें।
चरण 3: एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा आवेदन फॉर्म में अपना विवरण भरें।
चरण 4: एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा आवेदन फॉर्म में पेपर का चयन करें।
चरण 5: एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा आवेदन शुल्क जमा करें और प्रिन्ट आउट ले लें।
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2022 री-टोटलिंग
स्टूडेंट्स आंसरशीट की फोटो कॉपी निकलवा सकेंगे लेकिन री टोटलिंग भी कराना होगा। रिजल्ट घोषित होने की तारीख से सिर्फ 15 दिन का वक्त मिलता है। इसलिए इसमें 13 मई तक का समय मिलेगा।
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2022 फेल छात्रों को मौका
जो स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं वे राज्य ओपन बोर्ड की रुक जाना नही योजना के तहत एग्जाम देकर साल बचा सकते हैं। वहीं जिन्हे अपात्र घोषित किया है उन्हें अब कोई मौका नहीं मिलेगा। बोर्ड की हेल्पलाइन-18002330175 पर भी जानकारी ले सकते हैं।