मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन आज यानी 10 जून 2022 को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है। छात्र जल्द ही इसकी आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in. और mbose.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
मेघालय एचएसएसएलसी याना कक्षा 12वीं की परीक्षा 25 मार्च से 21 अप्रैल के बीच आयोजित करवाई गई थी। और आज 10 जून को इसका रिजल्ट जारी होना है। छात्रों का इंतजार बस खत्म ही होने वाला है। आब जानना ये बाकी है कि मेघालय बोर्ड की परीक्षा में छात्रों ने कैसा प्रकर्शन किया है।
कैसे करें मेघालय कक्षा 12वीं का बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड
- मेघालय एचएसएसएलसी यानी कक्षा 12 का रिज्लट डाउनलोड करने के लिए आपको मेघालय की आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in. और mbose.in पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको दिए गए लिंक मेघालय बोर्ड रिज्लट 2022 पर क्लिक करना है.
- लिंक पर क्लिक करते ही आप इसके नए पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां आपको अपना रोल नंबर और नाम डालकर सबमिट करना है।
- सबमिट करते ही आपको रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अपने रिजल्ट का पीडीएफ बनाए और इसका प्रिंट लेना भी न भूलें।
एसएमएस के माध्यम से कैसे करें बोर्ज रिजल्ट चेक
- मेघालय कक्षा 12वीं का बोर्ड रिजल्ट एसएमएस के जरिए चेक करने के लिए आपको अपने फोन के इनबॉक्स में जाकर एक एसएमएस टाइप करना है और उसे 56263 पर भेजना है।
- एसएमएस में आपको एमबीओएसई 12 और अपना रोल नंबर टाइप करना है। उदाहरण के लिए "MBOSE10 12345" और इसे बेज देना है 56263 पर। एसएमएस भेजने के कुछ समय बाद आपका रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से आपके फोन पर आ जाएगा।
पिछले साल का पास प्रतिशत
पिछले साल (2021) जब पूरा देश कोरोना की मार झेल रहा था और सभी शैक्षिक संस्थान बंद थे, यहां तक की छात्रों की परीक्षा भी ऑनलान मोड में हो रही थी। वहीं इस बीच मेघालय ऐसा राज्य था जिसने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन पेन और पेपर मोड में आयोजित करवाई थी। पिछले साल 2021 में मेघालय कक्षा 12वीं के बोर्ड रिजल्ट में छात्रों का पास प्रतिशत 80.93% था। यदि हम थोड़ा और पिछे जाएं तो 2020 में मेघालय कक्षा 12वीं के छात्रओं का पास प्रतिशत 74.34% था।