महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए है। यह परीक्षा 4 मार्च से 7 अप्रैल 2022 तक चली थी। लंबे समय के बाद आज छात्रों का इंतजार खत्म हुआ है। 12वीं कक्षा के सभी छात्र अपना रिजल्ट महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in.पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हर साल महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा में लगभग 14 लाख छात्र शामिल होते हैं। दो महीनो के लंबे समय के बाद आज 12वीं के छात्रों का रिजल्ट का इंतजार भी खत्म हुआ।
कैसे और कहां करे महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट चेक
• अपने एचएससी बोर्ड रिजल्ट को देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in. पर जाना है।
• वेबसाइट के खुलते ही उसके होम पेज पर आपको एचएससी रिजल्ट 2022 का लिंक दिखाई देगा।
• लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिस पर कुछ जानकारी जैसे आपकी माता का नाम और आपका रोल नंबर आपको भरना है।
• इसे विवरण को सबमिट करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा
• अपने रिजल्ट का प्रिंट और पीडीएफ बनाना न भूलें.
इसके साथ आपको ये भी बता दें की आप अपना रिजल्ट एक नहीं तीन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकते है जो कुछ इस प्रकार है-
1. mahresult.nic.in
2. mahasscboard.in
3. results.nic.in
एसएमएस के माध्यम से कैसे करें रिजल्ट चेक
• आप महाराष्ट्र कक्षा 12वीं का बोर्ड रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से भी चेक कर सकते है। इसके लिए आपको करना सिर्फ इतना है कि आपको अपने फोन के इनबॉक्स में जाना है।
• इनबॉक्स में एक एसएमएस टाइप करना है। जिसमें आप एमएच टाइप कर के अपना नाम और परीक्षा रोल नंबर लिखना है। उदाहरण के लिए "एमएच आकाश 12345" (MH Aakash 12345) और भेज देना है 57766 पर।
• एसएमएस भेजने के कुछ समय बाद आपको आपक रिजल्ट एसएमएस के जरिए मिल जाएगा।
कितने प्रतिशत छात्रों ने की 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास
लगभग 14,85,191 छात्रों ने 2022 में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी। जिसमें से 94.22% छात्रों ने इस परिक्षा को पास किया है।
2021 में क्या था महाराष्ट्र बोर्ड पास प्रतिशत
पिछले साल की बात करें तो इस साल के मुकाबले पिछले साल छात्रों का पास प्रतिशत ज्यादा था। हर साल महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षा करीब 14 लाख छात्र देंते है। पिछले साल 2021 में महाराष्ट्र बोर्ड का पास प्रतिशत 99% था। जिसमें 99.73 % लड़कियों का था तो 99.54% लड़को।