Law Entrance Exam 2019: अगर आप लॉ की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है तो आज हम आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है। दरअसल इंजीनियरिंग, मेडिकल और मैनेजमेंट जैसी फील्ड के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम की तरह ही लॉ के क्षेत्र में जाने के लिए भी एंट्रेंस एग्जाम का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कि लॉ एक ऐसी फील्ड है जिसमें करियर की न सिर्फ बेहतरीन संभावनाएं है बल्कि अच्छी सैलरी भी है। लॉ के टॉप कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का सामना करना पड़ता है। हर साल लाखों परीक्षार्थी लॉ के एंट्रेंस एग्जाम जैसे CLAT, AILET, LSAT, AIBE आदि की तैयारी करते है। अगर आप भी कानून के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है तो आज हम आपको 2019 में लॉ के क्षेत्र में होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बताने जा रहे है। तो आइये जानते है 2019 सत्र में होने वाले लॉ एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल और महत्वपूर्ण जानकारी-
लॉ एंट्रेंस एग्जाम 2019 (Law Entrance Exam 2019)-
1.CLAT 2019 (Common Law Admission Test)-
हर साल लॉ के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए क्लेट (CLAT) की परीक्षा आयोजित की जाती है। पिछले साल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस लीगल स्टडीज ने क्लेट एग्जाम का आयोजन करवाया था जोकि 13 मई को हुआ था। क्लेट के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए 2-2 घंटे का एंट्रेंस एग्जाम होता है। यूजी पेपर के लिए 200 मार्क्स और पीजी पेपर के लिए 150 मार्क्स निर्धारित रहते है। नेगेटिव मार्किंग के रूप में 0.25 मार्क्स काटे जाते है। प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव टाइप के होते है। आइये जानते है 2019 में क्लेट की परीक्षा का शेड्यूल क्या रहेगा।
क्लेट-2019 की महत्वपूर्ण तिथियां-
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- दिसंबर 2018 के तीसरे सप्ताह में
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म उपलब्धता- 1 जनवरी 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 3 मार्च 2019
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि- अप्रैल 2019 के तीसरे सप्ताह में
क्लेट-2019 एग्जाम तिथि- 12 मई 2019
आंसर-की रिलीज होने की तिथि- मई 2019 के तीसरे सप्ताह में
ऑफिसियल वेबसाइट- http://www.clat.ac.in/
2. LSAT-2019 (Law School Admission Test)-
अमेरिका स्थित लॉ स्कूल ऑफ एडमिशन काउंसिल (LSAC) के द्वारा हर साल लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT) का आयोजन किया जाता है। हर साल लॉ के इस अंतर्राष्ट्रीय एंट्रेंस एग्जाम से कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लॉ के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिला दिया जाता है। भारत के 80 लॉ कॉलेज LSAT का स्कोर कार्ड एक्सेप्ट करते है। LSAT के एंट्रेंस एग्जाम में एनालिटिकल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन जैसे सेक्शन से प्रश्न पूछे जाते है। आइये जानते है LSAT 2019 की महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि- अक्टूबर 2018 के पहले सप्ताह में
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि- मई 2019 के पहले सप्ताह में
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि- मई 2019 के पहले से तीसरे सप्ताह तक
LSAT 2019 एग्जाम तिथि- मई 2019 के तीसरे सप्ताह में
रिजल्ट घोषित होने की तिथि- जून 2019
3.AIBE-2019 (All India Bar Examination)-
All India Bar Examination एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो हर साल बार काउंसिल इंडिया द्वारा आयोजित की जाती है। ये परीक्षा उन लोगों के लिए होती है जो लॉ में डिग्री ले चुके है। इस परीक्षा से कैंडिडेट 'सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस' का प्रमाण हासिल करते है। इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिब टाइप के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि कुल 3 घंटे 30 मिनट की होती है। ये परीक्षा देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 11 भाषाओं में कराई जाती है। परीक्षा में 100 प्रश्नों के लिए 100 अंक निर्धारित रहते है वहीं परीक्षा में किसी भी तरह की माइनस मार्किंग नही होती है। फिलहाल AIBE-2019 (All India Bar Examination) परीक्षा की तारीखों की घोषणा नही की गई है। जैसे ही तारीखें घोषित की जाती है आप यहां पर देख सकते है।
4.AILET-2019 (All India National Law Entrance Test)-
हर साल ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) का आयोजन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली द्वारा किया जाता है। इस एग्जाम के जरिए 5 वर्षीय बीए एलएलबी (ऑनर्स) (BA LLB Hons.) में प्रवेश के साथ ही 1 वर्षीय एलएलएम (LLM) और पीएचडी (Ph.D) प्रोग्राम में प्रवेश मिलता है। इस एग्जाम के जरिए उम्मीदवार दिल्ली यूनिवर्सिटी के लॉ प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते है। इसके अलावा और भी कई लॉ कॉलेज और यूनिवर्सिटी AILET का स्कोर कार्ड एक्सेप्ट करते है। आइये जानते है AILET-2019 की महत्वपूर्ण तिथियां-
AILET-2019 की महत्वपूर्ण तिथियां-
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- जनवरी 2019 के पहले सप्ताह में
आवेदन फॉर्म भरने की शुरूआत तिथि- जनवरी के पहले सप्ताह में
आवेदन की अंतिम तिथि- अप्रैल 2019 के पहले सप्ताह में
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि- अप्रैल के दूसरे सप्ताह में
AILET-2019 एग्जाम तिथि- 5 मई 2019