कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण(KEA-Karnataka Examination Authority) ने कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) के आवेदन पत्र 18 अप्रैल 2022 में निकाले थे। इसके आवेदन की आखिरी तारीख 20 मई थी। आवेदन पत्र भरते हुए अक्सर ही कई छात्रों के फॉर्म में गलतियां हो जाती है जिसके लिए एक सुधार विंडो खोली जाती है, ताकि छात्र उसमें कुछ जरूरी सुधार कर सकें। इसी प्रकार से KCET के आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख के अगले दिन ही आवेदन में सुधार की प्रक्रिया की शुरुआत 21 मई से की गई। लेकिन यह प्रक्रिया केवल 4 दिन की है जिसकी आखिरी तारीख आज (24 मई) है।
सभी परीक्षार्थी को सलाह है कि वह समय रहते अपने आवेदन पत्र में सुधार कर लें, ताकि आगे चल कर उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
अपने आवेदन पत्र में सुधार आप KEA की आधिकारीक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जा कर कर सकते हैं। साथ ही बता दें कि KCET 2022 परीक्षा के आवेदन पत्र में सुधार के लिए परीक्षार्थीयों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है। इसके साथ ही परीक्षार्थी पूरे फॉर्म में बदलाव नहीं कर सकते हैं, उन्हें कुछ ही क्षेत्रों में सुधार करने की अनुमति है।
आइए चरणों के माध्यम से जाने कैसे कर सकते हैं आवेदन पत्र में सुधार
चरण 1: अपने आवेदन पत्र में सुधार के लिए आपको सबसे पहले KEA की आधिकारीक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाना है।
चरण 2: इसके बाद आपको KCET 2022 के सुधार लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: अपने लॉगिन विवरण डाल कर लॉगिन करें।
चरण 4: KCET 2022 परीक्षा का आवेदन पत्र आपकी स्क्रीन पर है और जरूरी सभी क्षेत्रों में आप सुधार कर सकते हैं।
चरण 5: सभी सुधार को करने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट करना है।
चरण 6: भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड और प्रिंट करना न भूलें।
KCET 2022 आवेदन पत्र में सुधार विंडो के बंद होने के बाद से परीक्षार्थी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। KCET 2022 की परीक्षा का आयोजन 16, 17 और18 जून को किया जाना है।