नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वार ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन- जेईई मेंस 2022 के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए गए। जेईई मेंस 2022 फेज 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड आज यानी 21 जून को जारी किए गए है। उम्मीदवार नेशनल टेस्ट एजेंसी - एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेंस 2022 की परीक्षा आज से 2 दिन बाद शुरु हो जाएंगी।
जेईई मेंस 2022 परीक्षा की तिथि
जेईई मेंस परीक्षा के एडमिट जारी कर दिए गए है। जेईई मेंस फेज 1 की परीक्षा 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून 2022 को आयोजित की जानी है। परीक्षा में अब केवल दो दिन ही बाकी है। इस साल की परीक्षा का आयोजन भारत के 501 शहरों में होना है और देश से बाहर जेईई मेंस फेज 1 की परीक्षा के लिए 22 सेंटर बनाए गए हैं।
कैसे करें जेईई मेंस फेज 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड
जेईई मेंस फेज 1 की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को एडिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर जेईई मेंस हॉल टिकट 2022 फेज 1 का लिंक दिया गया है।
इस दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप एडमिट कार्ज डाउनलोड करने के लिंक पर पहुंच जाएंगे।
इस पेज पर आपको अपने आवेदन पत्र का नंबर और अपनी जन्मतिथि को भरना है। इस विवरण को भर के सबमिट करना है।
सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा।
अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और याद से इसका प्रिंट भी लें।
उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा में प्रेवश करने के लिए एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी अनिवार्य है। मोबाइल में दिखाए हुए एडमिट को मान्य नहीं माना जाएगा। इसके साथ ही उम्मीदवार एक फोटो आईडी प्रूफ ही लेके जाएं.
इसके साथ ही छात्रों को सलहा है कि वह एडमिट कार्ड में दिए गए समय से करीब 30 मिनट पहले परीक्षा स्थान पर पहुंच जाए।
फोटो आईडी प्रूफ
आधार कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
बैंक पासबुक फोटो के साथ
पैन कार्ड