नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार देर रात जेईई मेन सेशन-1 का परिणाम जारी कर दिया। पेपर-1 (बीई-बीटेक) में 20 स्टूडेंट्स ने 100 एनटीए स्कोर हासिल कर अपनी शिफ्ट टॉप की है। खास बात है कि पहली बार एक भी लड़की 100 पर्सेंटाइल हासिल नहीं कर पाई। टॉपर्स लिस्ट में लड़कों का ही दबदबा रहा। सिर्फ तीन लड़कियों ने ही 99.99 पर्सेंटाइल क्लब में जगह बनाई है। लड़कियों के साथ निशक्तजन और एसटी में एक भी छात्र 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल नहीं कर पाया। इस सेशन के पेपर-1 में 95.80% उपस्थिति दर्ज की गई, जो एनटीए की ओर से आयोजित जेईई मेन में अब तक का रिकॉर्ड है।
इस बार रिजल्ट में शिफ्ट टॉपर्स के राज्यों का उल्लेख नहीं किया गया है। जनरल कैटेगिरी में 14, ओबीसी में 4, ईडब्ल्यूएस में एक और एससी में एक स्टूडेंट ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है। पेपर-1 छह दिन तक 12 स्लॉट में आयोजित किया गया था।
हर दिन दो स्लॉट हुए थे। यानी, कुछ शिफ्ट में टॉपर्स की संख्या एक से अधिक है। उधर, फाइनल आंसर-की में एनटीए ने 5 सवाल ड्रॉप किए थे, लेकिन इसका असर रिजल्ट पर नहीं दिखा। अब एनटीए बीआर्क और बी प्लानिंग का परिणाम भी जारी करेगा।
6 अप्रैल से सेशन-2, एडवांस्ड के लिए 2.50 लाख क्वालिफाई करेंगे
इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार जेईई मेन का दूसरा सेशन 6 अप्रैल से शुरू होगा। मेन-1 और मेन-2 के बाद ऑल इंडिया रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन से करीब 2.50 लाख स्टूडेंट्स एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई करेंगे।
जेईई मेन में ईशान रितेश जैन 99.97 पर्सेंटाइल पाकर सिटी टॉपर रहे। सत्यम सिनोलिया 99.96 और समय जैन ने 99.95 पर्सेंटाइल पाकर दूसरी और तीसरी जगह बनाई। ईशान का कहना है कि मैं कोचिंग में 15 घंटे पढ़ाई करता था, घर सिर्फ सोने के लिए ही जाता था।
अब जेईई एडवांस क्लीयर करनी है और उसके बाद आईआईटी मुंबई में पढ़ाई करना मेरा लक्ष्य है। सेकंड टॉपर सत्यम ने कहा कि मेरा लक्ष्य आईआईटी बॉम्बे से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना है जिससे मैं एआई और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में अपना कॅरियर बना सकूं।