JEE Advanced 2021 Live Updates: एनटीए ने 15 सितंबर को जेईई मेन चौथे चरण का परिणाम और रैंक कार्ड जारी किया। जेईई मेन रिजल्ट 2021 लिंक एक्टिव कर दिया गया है। साथ ही एडवांस की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 44 छात्रों को 100 परसेंटाइल आए हैं। जेईई मेन कट ऑफ में टॉप रैंक हासिल करने वाले 2,50,000 उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर जेईई एडवांस्ड 2021 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2021 तक है। जेईई एडवांस्ड 2021 परीक्षा 3 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी।
एडवांस के लिए 21 तक जमा करनी होगी फीस
जेईई मेन के चौथे सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही आईआईटी खड़गपुर ने एडवांस के रजिस्ट्रेशन की तिथि फिर से रिवाइज कर बुधवार को जारी कर दी है। 15 सितंबर की शाम से ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। परीक्षार्थी 20 सितंबर की शाम तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फीस पेमेंट की अंतिम तिथि 21 सितंबर शाम पांच बजे तक है। पहले 13 सितंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होनी थी लेकिन जेईई मेन के चौथे चरण के परिणाम में देरी के कारण प्रक्रिया बुधवार से शुरू की गई है। बता दें कि चारों सेशन के टॉप 2.50 लाख परीक्षार्थी एडवांस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जेईई मेन में 18 स्टूडेंट्स को रैंक-1, काउंसलिंग में फंस सकता है पेच
कोटा। एनटीए ने मंगलवार देर रात जेईई-मेन के चौथे सेशन का रिजल्ट और ऑल इंडिया रैंक जारी की। चारों सेशन मिलाकर 44 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर और 18 ने रैंक 1 हासिल की है। जिन स्टूडेंट्स ने जेईई-मेन के चारों सेशन की परीक्षाएं दी हैं, उनके चारों परीक्षाओं के उच्चतम एनटीए स्कोर को नार्मेलॉइज कर आल इंडिया रैंक जारी की है। कुल 2 लाख 52 हजार 954 स्टूडेंट्स ऐसे थे, जिन्होंने चारों परीक्षाएं दी। स्कोर टाई होने पर रैंक निर्धारित करने के नियम बदले हैं। पिछले साल तक यदि दो या दो से अधिक स्टूडेंट्स का सभी सब्जेक्ट में स्कोर बराबर होता था तो ज्यादा उम्र वाले कैंडीडेट को बेहतर रैंक देते थी। इस बार एनटीए ने क्राइटेरिया बदल दिया। इस साल सभी सब्जेक्ट में स्कोर समान होने पर स्टूडेंट्स को एक ही रैंक आवंटित कर दी गई। काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार इससे काउंसलिंग में दिक्कत आ सकती है।
ये है जेईई एडवांस का कैटेगरी वाइज कट ऑफ
कैटगरी मिनिमम मैक्सिमम
ईडब्लयूएस 66.221 87.895
ओबीसी-एनसीएल 68.02 87.895
एससी 46.88 87.895
कैटगरी मिनिमम मैक्सिमम
एसटी 34.67 87.84
यूआर 87.89 100.0
यूआर-पीएच 0.0 87.82