IIT Jam Result Score Card 2023: आईआईटी गुवाहाटी द्वारा हर साल मास्टर कोर्स में प्रवेश के लिए आईआईटी जैम (IIT JAM) की परीक्षा का आयोजन करता है। आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आईआईटी जैम 2023 के परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा के रिजल्ट आईआईटी गुवाहाटी द्वारा बुधवार, 22 मार्च 2023 यानी आज जारी किए गए हैं। उम्मीदवार अपना परीक्षा रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को jam.iitg.ac.in पर जाना है और रजिस्ट्रेशन के दौरान क्रिएट किए लॉगिन के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउनलोड करना है। रिजल्ट जारी होने के बाद जल्द ही स्कोर कार्ड भी जारी किया जाएगा। स्कोर कार्ड की तिथि से संबंधित जानकारी लेख में नीचे दी गई है।
आईआईटी जैम 2023 की परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 को किया गया था। जिसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है। आईआईटी जैम प्रवेश परीक्षा का आयोजन भारत के प्रसिद्ध संस्थानों में 2,300 सीटों पर प्रवेश प्रदान करने के लिए किया गया था। उन संस्थानों और विषयों की जानकारी लेख में नीचे दी गई है। उम्मीदवार लेख में दिए गए आसान चरणों और डायरेक्ट लिंक के माध्यम से अपना रिजल्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
IIT Jam Result 2023 Download Link
किन विषयों में प्रवेश के लिए हुई थी आईआईटी जैम 2023 की परीक्षा
आईआईटी जैम (IIT JAM 2023) की परीक्षा का आयोजन कुल सात विषयों में प्रवेश प्रदान करने के लिया गया था। जो इस प्रकार है -
- जैव प्रौद्योगिकी (बायोटेक्नोलॉजी)
- रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री)
- भू-विज्ञान (जियोलॉजी)
- भौतिकी (फिजिक्स)
- अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स)
- गणितीय सांख्यिकी (मैथमेटिक्स स्टैटिक्स)
- गणित (मैथमेटिक्स)
आईआईटी जैम स्कोर से कहां प्राप्त कर सकते हैं प्रवेश
आईआईटी जैम प्रवेश परीक्षा 2023 के माध्यम से उम्मीदवार भारत के सबसे प्रसिद्ध संस्थानों में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए आईआईटी जैम का स्कोर महत्वपूर्ण है। उन संस्थानों के नाम है -
- एनआईटी (NITs)
- आईआईसीएस (IISc)
- आईआईईएसटी (IIEST)
- आईआईएसईआर पुणे (IISER PUNE)
- डीआईएटी (DIAT)
- आईआईएसईआर भोपाल (IISER Bhopal)
- आईआईपीई (IIPE)
- एसएलआईईटी (SLIET)
- सीएफटीआई (CFTIs)
- जेएनसीएएसआर (JNCASR)
कब आएगा आईआईटी जैम 2023 का स्कोर कार्ड
आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आईआईटी जैम का रिजल्ट 22 मार्च को जारी किया गया है। इसके बाद स्कोर कार्ड जारी किया जाता है। आईआईटी जैम 2023 का स्कोर कार्ड 3 अप्रैल 2023 को जारी किया जाएगा। इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के बाद प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल से 25 अप्रैल 2023 तक चलेगी।
कैसे करें आईआईटी जैम 2023 का रिजल्ट डाउनलोड
चरण 1 - आईआईटी जैम 2023 का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर जाएं।
चरण 2- आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए JOAPS 2023 उम्मीदवार पोर्टल पर क्लिक करें।
चरण 3 - लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों ईमेल/ एनरोलमेंट आईडी/ रजिस्ट्रेशन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड भर कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
चरण 4 - सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। जिसका वह पीडीएफ बनाएं और प्रिंट भी लें।
IIT Jam Result 2023 Download Link
ये भी पढ़ें - Moon Story Book: 3 से 8 साल के बच्चों के लिए चंद्रामा पर टॉप 10 रोचक कहानियों की किताबें