इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी- इग्नू ने जनवरी 2023 के री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जनवरी सत्र 2023 री-रजिस्ट्रेशन का इंतजार कर रहे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को onlinerr.ignou.ac.in पर जाना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है। उम्मीदवारों को सलाह है कि वह अंतिम तिथि का इंतजार करे बिना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें।
री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने पहले ही किसी यूजी या पीजी प्रोग्राम में प्रवेश ले रखा हो और वह उस कोर्स के दूसरे साल में प्रवेश ले रहें हो। यदि आप नए कोर्स में प्रवेस लेना चाहते हैं या फ्रेश एडमिशन की इच्छा रखते हैं तो उम्मीदवारों को इसके लिए अलग से आवेदन करना होगा।
कैसे करें इग्नू जनवरी 2023 री-रजिस्ट्रेश के लिए आवेदन
चरण 1 - इग्नू जनवरी 2023 री-रजिस्ट्रेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in पर जाना है।
चरण 2 - आधिकारिक वबेसाइट के होम पेज पर न्यूज सेक्शन में दिए री-रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है। या आप डायरेक्ट लॉगिन लिंक पर क्लिक कर इनरोलमेंट नवंबर और जन्मतिथि के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं।
चरण 3 - लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार अपने कोर्स को चुने और री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
चरण 4 - री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उम्मीदवार फीस का भुगतान कर फाइनल सबमिट कर अपने फॉर्म का प्रिंट जरूर लें।
इग्नू जनवरी 2023 री-रजिस्ट्रेशन डायरेक्ट लिंक
उम्मीदवारों को बता दें की जनवरी 2023 री-रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपने आवेदन का स्टेटस पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसी के साथ इग्रू उम्मीदवार की ई-मेल आईडी पर मेल भी करती है जिसके माध्यम से आपको रजिस्ट्रेशन के स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। इसी के साथ आपको बता दें की इग्नू ने री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 दिसंबर तय की है। यदि आप बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको सलाह है कि अंतिम तिथि से पहले रजिस्ट्रेश की प्रक्रिया पूरी करें।