इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी - इग्नू ने जुलाई 2022 री-रिजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की तिथि एक बार फिर आगे बढ़ाई। इग्नू के सभी कोर्सेस के लिए री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की तिथि आगे बढ़ा कर 25 सितंबर 2022 की तक की कर दी गई है। जिन छात्र ने जुलाई 2022 सत्र के लिए अपना री-रजिस्टर नहीं किया है या किसी कारण वर्ष नहीं कर पाए हैं उन छात्रों के लिए ये एक अच्छा मौका है। छात्रों को सलाह है कि वह समय रहते अंतिम तिथि से पहले जुलाई 2022 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें। बिना रजिस्ट्रेशन के कोई भी छात्र अगले समेस्टर और शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश नहीं ले सकता है।
इग्नू जुलाई 2022 के लिए री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए कैसे करें आवेदन
चरण 1 - जुलाई 2022 री-रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जान है।
चरण 2 - इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर छात्रों को री-रजिस्ट्रेशन का एक लिंक दिखेगा।
चरण 3 - वेबसाइट पर दिए गए इस लिंक पर आपको क्लिक करना है।
चरण 4 - क्लिक करने के बाद पेज पर दी गई सारी जानकारी को पढ़ने के बाद आवेदन के लिए प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना है।
चरण 5 - प्रोसीड के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपकों अपना इनरोलमेंट आईडी और प्रोग्राम कोड डालकर लॉगिन करना है।
चरण 6 - लॉगिन करने के बाद आप री- रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने के लिए तयार हैं।
चरण 7 - फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी भरने के बाद आपको प्रोग्राम फीस भरके सबमिट करना है। छात्र प्रोग्राम फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से भर सकते हैं।
चरण 8 - फीस का भुगतान करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म और फीस स्लिप का प्रिंट जरूर लें।
इग्नू ने जुलाई सत्र के री- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 मई से शुरू की थी। री-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के 30 दिन बाद छात्र अपना एडमिशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। इग्नू जून 2022 की परीक्षा का आयोजन 22 जुलाइ से 5 सितंबर 2022 तक किया गया था। जिसका एडमिट कार्ड 19 जुलाई को जारी किया गया था।