IGNOU June Term End Exam Date Sheet 2023 Download PDF: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी- इग्नू (IGNOU) द्वारा जून टर्म-एंड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है। डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है।
जून सत्र की अंतिम परीक्षा के लिए रजिस्टर करने वाले उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू जारी जारी टर्म-एंड 2023 की डेटशीट के अनुसार बता दें की परीक्षाओं का आयोजन 1 जून 2023 से किया जाएगा। जिसमें अब केवल 1 महीना 15 दिन का समय बाकी है।
जून सत्र टर्म-एंड परीक्षा का आयोजन 2 शिफ्ट में किया जाएगा। जिसकी पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे की है और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक की है। बता दें कि इग्नू जून टर्म-एंड की परीक्षा 1 जून से शुरू होकर 6 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। इसके साथ परीक्षा के 7 से 10 दिन पहले इग्नू द्वारा उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
परीक्षा के दिशा-निर्देश, कोर्स का नाम, कोड, परीक्षा का समय, परीक्षा की तिथि आदि की पूरी जानकारी उम्मीदवारों के लिए डेटशीट में दी गई है। जिसे वह नीचे दिए गए आसान चरणों में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार इग्नू जून टर्म-एंड परीक्षा 2023 की डेटशीट करियर इंडिया के इस लेख के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
इग्नू जून टर्म-एंड डेटशीट कैसे करें डाउनलोड
चरण 1 - जून सत्र टर्म-एंड 2023 की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2 - आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए न्यू एंड अनाउंसमेंट के सेक्शन में जाएं।
चरण 3 - दिए गए "जून 2023 टर्म-एंड फाइनल डेटशीट" के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4 - लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने डेटशीट की पीडीएफ आ जाएगी। जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को बता दें कि ओडीएल (ODL) जून 2023 टर्म-एंड परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि को आगे बढ़ा कर 15 अप्रैल कर दिया गया है। जो उम्मीदवार जून 2023 टर्म-एंड परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाएं है, वह आधिकारिक वेबसाइट से जाकर समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
IGNOU June Term-End Exam Date Sheet 2023 Download PDF -