ICAR AIEEA UG Final Answer Key 2022 नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) ने इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद) एआईईईए यूजी 2022 की आंसर की जारी कर दी है। आईसीएआई एआईईईए यूजी फाइनल आंसर की एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। जो उम्मीदवार एनटीए द्वारा आयोजित है। आईसीएआई एआईईईए यूजी की परीक्षा में शामिल हुए थें वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट icar.nta.nic.in से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। जारी आईसीएआर एआईईईए यूजी 2022 आंसर की ऑनलाइन मोड में रिलीज की गई है। यूजी की एंट्रेस परीक्षा के फाइनल आंसर जारी करने के बाद एनटीए जल्द ही परीक्षा के रिजल्ट भी जारी कर सकती है। पीजी और पीएचडी परीक्षा की आंसर की एनटीए द्वारा 6 अक्टूबर 2022 को की गई थी। आईसीएआर एआईईईए यूजी 2022 का आयोजन 13, 14 और 15 सिंतबर को किया गया था।
ICAR AIEEA UG Final Answer Key 2022 Download Link
आईसीएआर एआईईईए यूजी द्वारा प्रोवेजनल आंसर की 21 सितंबर 2022 की जारी की गई थी। जारी इस आंसर की चुनौतीयों का पूर्ण विश्लेषण करने के बाद एनटीए ने फाइनल आंसर की जारी की है। उम्मीदवार नीचे दिए आसान चरणों के माध्यम से आईसीएआर एआईईईए यूजी 2022 की आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे करें आईसीएआर एआईईईए यूजी 2022 फाइल आंसर की डाउनलोड
आईसीएआर एआईईईए यूजी 2022 फाइल आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट icar.nta.nic.in पर जाना होगा।वेबसाइट के होमपेज पर एआईईईए यूजी फाइल आंसर 2022 का एक लिंक दिया गया है। दिए गए इस लिंक पर उम्मीदवारों को क्लिक करना है। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपक परीक्षा की आसंर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। अब उम्मीदवार अपनी डाउनलोड बटन पर क्लिक करके अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।
13, 14 और 15 सिंतबर 2022 की हुए आईसीएआर एआईईईए यूजी 2022 की परीक्षा के लिए 89,413 उम्मीवार ने आवेदन किया था, जिसमें से 61,051 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थें। इस समय आईसीएआर एआईईईए यूजी 2022 की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार फिलहाल अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहें हैं। परीक्षा का रिजल्ट आने के कुछ एनटीए द्वारा आईसीएआर का काउंसलिंग प्रोसेस शुरू किया जाएगा। जिसमें उम्मीदवारों को उनके द्वारा प्राप्त रैंक के अनुसार सीट अलॉट की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह है कि रिजल्ट और काउंसलिंग प्रोसेस की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।