इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया- आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 को कुछ शहरों में पोस्टपोन किया है। हाल ही में जारी सूचना के अनुसार आईसीएआई ने असम के सिलचर सेंटर में होने वाली सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 को पोस्टपोन करने का फैसला किया है। सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 को पोस्टपोन करने का ये फैसला मौजूदा बाढ़ के हलातों को देखते हुए लिया गया है। सीए फाउंडेशन परीक्षा 24 जून और 26 जून को आयोजित की होनी थी। लेकिन लगातार बाढ़ की स्थिति को बनते हुए देख इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया इसे कुछ समय के लिए टालने का फैसला लिया। जबतक असम की स्थिति में सूधार नहीं हो जाता तब तक परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।
इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया जारी नोटिस
आईसीआईएम सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 की परीक्षा के स्थगित होने की जानकारी साझा की। आईसीआईएम द्वारा जारी नोटिस के अनुसार सिलचर शहर, आसम में बाढ़ के कारण आधिकारियों द्वारा सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 पेपर 1 और पेपर 2 को स्थिगित करने का फैसला लिया गया है। ये नोटिस केवल सिलचर परीक्षा केन्द्र में 24 जून और 26 जून को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए है।
नोटिस में आगे जानकारी देते हुए बताया गया कि अन्य सभी परीक्षा केन्द्रों और शहरों के संबंध में घोषणा संख्या 13 सीए /एम/2022 डेट 21 जनवरी 2022 और 19 मार्च द्वारा जारी की गई सीए फाउंडेशन परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन परीक्षाओं का आयोजना पहले जैसे ही होगा।
असम में बाढ़ की स्थिति
मीडिया द्वारा आ रही खबरों के अनुसार शुक्रवार को असम में बाढ़ की स्थिति काफि गंभीर थी। सिलचर में में स्थिति इसनी खराब है कि वहां खाना और पीने के पानी के लेकर दवाईयों की भी भारी कमी है। बाढ की चपेट में लगभग 45.34 लाख लोग थें। मौत का आंकड़ा भी बढ़ कर 108 होगया है। इन हलातो को देखते हुए सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 को स्थिति सुधरने तक टालने का फैसला लिया गया है। फिलहाल असम राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर रखा है।
छात्रों को सूचित किया जाता है कि वह आईसीआईएम की आधिकारिक वेबसाइच पर नजर बनाए रखें, ताकि परीक्षा से जुड़ी जनाकारी उन्हें मिलती रहें।