हाल फिलहाल में देश के कई राज्यों में बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न हुई है। इन राज्यों में हिमाचल प्रदेश भी शामिल है। हिमाचल में बोर्ड की परीक्षा 22 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक चली। फिलहाल छात्रों में रिजल्ट को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। परीक्षा के रिजल्ट और उससे जुड़े अपडेट्स आप एचपी बोर्ड के आधिकारिक पेज hpbose.org.in पर देख सकते हैं।
एचपी बोर्ड परीक्षा को भी एक महीने से ज्यादा हो चुका है। देखा जाए तो बोर्ड की परीक्षा के लगभग एक महीने बाद परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी जाती है। आपको बता दें कि सबसे पहले 12वीं कक्षा का रिजल्ट आता है। उसके बाद से 10वीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणा होती है। अभी हाल की खबरों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जून तक आने की आशंका जताई जा रही हैं। कोरोना महामारी के बाद से पहले की तरह इस प्रक्रिया को पूरा करवाया गया है। छात्र ऑफलाइन मोड में परीक्षा देने के लिए जितने उत्साहित थें, उतनी ही उत्सुकता से वे सभी परीक्षा के रिजल्ट का भी इंतजार कर रहे हैं।
कैसे और कहां पर देखे HP Board का रिजल्टः चरणों के माध्यम से जाने
चरण 1: सबसे पहले उसकी आधिकारिक वेबसाइटः hpbose.org.in पर जाइए
चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर एचपी रिजल्ट 2022 पर क्लिक करें
चरण 3: अपना परीक्षा विवरण भरें- रोल नंबर, नाम और सिक्योरिटी कोड
चरण 4: अपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
चरण 5: भविष्य के संदर्भ में अपने रिजल्ट को प्रिंट और डाउनलोड करें।
हिमाचल बोर्ड परीक्षा की मुख्य हाइलाइट्स
बोर्ड का नामः हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE)
10वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखः 23 मार्च से 13 अप्रैल
समयः सुबह 8:45 से दोपहर 12:00 बजे तक
12वीं बोर्ड की परीक्षाः 22 मार्च से 13 अप्रैल तक
समयः दोपहर 1:45 से शाम 5:00 बजे तक
परीक्षा का परिणामः जून महीने में
अब देखना ये है कि इस परीक्षा मे छात्रों का प्रदर्शन कैसा रहा है। इसकी जानकारी तो परीक्षा के नतीजे आने पर ही मिलेगी।