सीबीएसई ने पूरे देश भर में अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तारिखें घोषित कर दी है। सभी छात्र इस समय बोर्ड की तैयारियों में लगे हुए है ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह एग्जाम के दिन अच्छे से तैयारी करके जाए। लेकिन सही तैयारी करने की भी टेक्निक होती है और हर छात्र को ये टेक्निक पता नही होती है। इसलिए आज हम लेकर आए है अंग्रेजी विषय के लिए जरूरी टिप्स जिनकी मदद से आप इस विषय में न सिर्फ अच्छे नंबर लेकर आयेंगे बल्कि आप इस विषय में बाकियों की अपेक्षा ज्यादा स्कोर भी कर सकते है। दरअसल पूरे साल आपने क्या किया ये बिल्कुल भी मायने नही रखता लेकिन परीक्षा के समय अब आप क्या कर रहे है ये आपके लिए मायने रखता है। इसलिए आज हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि आपको अंग्रेजी विषय की तैयारी कैसे करनी है।
ऐसे करें अंग्रेजी विषय की तैयारी-
सीबीएसई 10वीं में अंग्रेजी विषय के पैटर्न में तीन सेक्शन होते है। पहला सेक्शन ए, दूसरा सेक्शन बी और तीसरा सेक्शन सी होता है। पुरा पेपर कुल 80 नंबर का होता है। जिसमें सेक्शन ए 20 नंबर का और सेक्शन बी और सेक्शन सी 30-30 नंबर के होते है।
1.ऐसे करें सेक्शन 'ए' की तैयारी-
सेक्शन ए से 20 नंबर के प्रश्न पूछे जाते है इसलिए ये सेक्शन महत्वपूर्ण होता है। इस सेक्शन से दो अनसीन पैसेज पूछे जाते है जो 8-8 नंबर के होते है। इसलिए आपको पैसेज को अच्छे से करना जरूरी है। पैसेज को हल करने लिए सबसे पहले इसको अच्छे से पढ़ना जरूरी है। जब एक बार आप अनसीन पैसेज को समझ गये तो उससे जुड़े हुए प्रश्न को हल करने में आसानी होगी। इसके लिए आप चाहे तो सैंपल पेपर भी हल करके देख सकते है। या फिर पिछले साल के पेपरों को हल करके भी देखा जा सकता है, जिससे आपको पैटर्न और स्टेंडर्ड समझ में आ जाएगा।
2.ऐसे करें सेक्शन 'बी' की तैयारी-
सेक्शन बी में राइटिंग और ग्रामर के प्रश्न पूछे जाते है, इसलिए आपको ग्रामर के बैसिक्स नियम आने जरूरी है। इसमें निबंध, एप्लीकेशन, लेटर पूछे जाते है इसलिए आपको इनके फॉर्मेट पता होना जरूरी है। आपको निबंध और लेटर की अच्छे से प्रैक्टिस करना जरूरी है। यहां पर आपको खासकर निबंध लिखते समय उसकी शब्द सीमा और समय का ध्यान रखना जरूरी है। निबंध और लेटर लिखते समय स्पेलिंग मिस्टेक पर ध्यान दें क्योंकि इसके नंबर काट लिए जाते है। निबंध लिखने के लिए आप शुरू में किसी कवि या राइटर का कोट्स भी लिख सकते है जो उस विषय से संबंधित हो।
3.ऐसे करें सेक्शन 'सी' की तैयारी-
सेक्शन सी में लेशन के प्रश्न पूछे जाते है। आपको इन प्रश्नों के उत्तर लिखने होते है, इसके लिए आप चाहे तो पिछले कुछ साल के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करके देख सकते है। इन प्रश्नों के उत्तर आपको ज्यादा से ज्यादा शब्दों में लिखने की कोशिश करनी है। आप चाहे तो पॉइंट्स बनाकर भी लिख सकते है, आपको बस तैयारी करते समय पॉइंट्स याद रखने है जो कि आसानी से याद भी हो जाते है। फिर एग्जाम में उन पॉइंट्स को हाईलाइट करके लिख सकते है।
अंग्रेजी पेपर के लिए कुछ स्पेशल टिप्स-
-अंग्रेजी पेपर में सबसे पहले आपकी अच्छी राइटिंग देखी जाती है, इसलिए राइटिंग की प्रैक्टिस करना शुरू करदें। राज अंग्रेजी में कुछ ना कुछ लिखने की कोशिश करें इससे न सिर्फ आपकी राइटिंग सुधरेगी बल्कि आपकी लिखने की स्पीड भी बढे़गी जो कि एग्जाम के लिए फायदेमंद रहेगी।
-लिखते समय अच्छी राइटिंग के साथ ही दो शब्दों के बीच के जरूरी गैप को भी ध्यान में रखें।
-निबंध लिखते समय हैडिंग और सबहैडिंग देना जरूरी है।
-हैडिंग को हाइलाइट करने के लिए आप दूसरे रंग के पेन का इस्तेमाल कर सकते है।