HBSE UMC Case: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) एचबीएसई यूएमसी मामले में अब ऑनलाइन सुनवाई करेगा। इसके लिए परीक्षा में जिन छात्रों का यूएमसी केस बना है, वह ऑनलाइन प्रोफार्मा भरकर स्कूल के मुखिया को डायरेक्ट 27 मई 2020 तक ऑनलाइन भेज सकते हैं।
हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने कहा कि जिन परीक्षार्थी का यूएमसी मामला दर्ज हुआ है, उनके स्कूल हेड की ई-मेल पर यूएमसी प्रोफार्मा भेज दिया गया है। इसके साथ ही सभी सम्बन्धित स्कूल हेड अपने स्कूल के के यूएमसी परीक्षार्थियों को 88168-40349 पर 27 मई तक आवगत कराएं।
उन्होंने बताया कि छात्रों की लिस्ट और यूएमसी प्रोफार्मा हरियाणा बोर्ड की वैबसाईट पर जारी की गई है।
For Quick Alerts
For Daily Alerts
English summary
HBSE UMC Case: The children of Haryana School Education Board have made UMC cases in the examination. The hearing or favor of those children is going to be heard by filling the proforma online. Regarding this, the education board has informed about the proforma on the side by sending SMS to the head of the school of the children who read the Regular and to the self-taught children. The Board of Education has fixed May 27 for this.