Haryana HTET Result 2022 Date Time हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) देने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी) ने पीजीटी भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर से बढ़ाकर 26 दिसंबर कर दी है, जबकि एचटेट 3-4 दिसंबर को है। नए अभ्यर्थियों को पुरानी तिथि के मुताबिक नई भर्तियों में मौका मिलना मुश्किल था। इसलिए अंतिम तिथि में फेरबदल किया गया है। एचपीएससी और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया। खास बात यह है कि एक माह में आने वाला एचटेट का परिणाम 25 दिन से पहले जारी करने की कोशिश की जा रही है। ताकि, पीजीटी के आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर से पहले रिजल्ट घोषित हो जाए और सफल अभ्यर्थी भर्ती में शामिल हो सकें। इस बार एचटेट के लिए 3.05 लाख आवेदन आए हैं। इनमें से 95 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पीजीटी के लिए टेस्ट दे रहे हैं। दूसरी ओर, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 7,471 टीजीटी पदों पर भर्ती रोक रखी है। नई तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है। ऐसे में टीजीटी लेवल के लिए आवेदन करने वाले 49 हजार अभ्यर्थी भी भर्ती के योग्य हो जाएंगे। बता दें कि एचटेट में दृष्टिहीन परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उन्हें परीक्षा में 20 मिनट प्रति घंटे की दर से अतिरिक्त 50 मिनट का समय दिया जाएगा।
पिछले साल से 1.17 लाख ज्यादा आवेदन
भिवानी बोर्ड के अनुसार, इस बार एचटेट के लिए पिछले साल की अपेक्षा 1.17 लाख अधिक आवेदन आए हैं। ऐसे में यही माना जा रहा है कि नई भर्तियां निकलने की उम्मीद में वे अभ्यर्थी भी परीक्षा दे रहे हैं, जिन्हें एचटेट पास किए 7 साल पूरे हो गए या होने वाले हैं। करीब 50 हजार युवाओं के एचटेट सर्टिफिकेट दिसंबर में अमान्य हो जाएंगे, जबकि इतने के 7 वर्ष पूरे होने पर अमान्य हो गए हैं।
3 को पीजीटी, 4 को टीजीटी-पीआरटी लेवल की परीक्षा
1,046 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 3 दिसंबर को पीजीटी-लेवल 3 की परीक्षा दोपहर बाद 3 से शाम 5:30 बजे तक परीक्षा होगी। इसमें 60,794 परीक्षार्थी 327 केंद्रों में परीक्षा देंगे। 4 दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक टीजीटी लेवल-2 की परीक्षा होगा। परीक्षा में 1,49,430 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक 215 केंद्रों पर पीआरटी लेवल-1 की परीक्षा में 95,493 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा केंद्रों पर धारा-144 लागू रहेगी
एचटेट को नकल मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीएस संजीव कौशल ने सभी डीसी को परीक्षा केंद्रों के पास धारा-144 लागू करने के निर्देश दिए हैं। 172 उड़न दस्ते भी नियुक्त किए हैं। बोर्ड के मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है।
यह भी जानिए
3,05,717 ने किया है एचटेट के लिए आवेदन
60, 794 पीजीटी लेवल-3 की परीक्षा देंगे।
1,49,430 टीजीटी लेवल-2 की परीक्षा देंगे।
95, 493 पीआरटी लेवल-1 की परीक्षा देंगे।
ऐसे जल्द आएगा परिणाम
भिवानी बोर्ड ओएमआर शीट की जांच के लिए कर्मचारियों की शिफ्ट का समय 8 से इसे बढ़ाकर 12 घंटे तक किया जा सकता है। कॉपी जांचने के लिए मशीनों की अधिक जरूरत पड़ेगी। इसलिए वह भी खरीदने की तैयारी की जा रही है।
कॉपियों की जांच को हो रही अतिरिक्त व्यवस्था
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन डॉ वीपी यादव ने कहा कि हम पीजीटी की भर्ती की आखिरी तारीख से पहले परिणाम घोषित कर देंगे। इससे नए अभ्यर्थियों को भी भर्ती का मौका मिल सकेगा। कॉपियां जांच के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है।
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।