Haryana HBSE 10th Result 2022 Analysis हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 17 जून को एचबीएसई कक्षा दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया। हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 73.18% बच्चे पास हुए हैं। भिवानी के ईशरवाल पब्लिक स्कूल की छात्रा अमीषा स्टेट टॉपर रही। शीर्ष तीन स्थानों पर रहे 9 बच्चों में 8 लड़कियां हैं। पिछले साल बिना परीक्षा जारी रिजल्ट को छोड़ दें तो यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट है। पहली बार थर्ड डिवीजन का रिजल्ट नगण्य रहा है। तीन बच्चों को छोड़ सभी के अंक 50% से ज्यादा हैं। 82.15% बच्चे फर्स्ट डिविजन यानी 60% से ज्यादा अंक लेकर पास हुए। इसकी परीक्षा में 3.26 लाख बच्चे बैठे थे, जिनमें से 2.38 लाख पास हुए। 19,679 की कंपार्टमेंट आई। वहीं, स्वयंपाठी बच्चों का परिणाम 92.96 फीसदी रहा है।
ऑब्जेक्टिव-सिलेबस: इस बार ऑब्जेक्टिव सवालों की संख्या 16 से बढ़ाकर 40 की थी और सिलेबस को 30 % कम किया था। जिसका परिणाम पर असर दिखा।
अंक प्रतिशत ज्यादा: इस बार जो बच्चे पास हुए हैं वो 33% पर नहीं सिमटे बल्कि 50% से अधिक ही अंक मिले हैं। इसका कारण है कि इस बार परिणाम 20+27 के फॉर्मूला बना है। 20 अंक स्कूलों को देने थे। परीक्षा 80 अंक की थी और 27 अंक लेने जरूरी थे।
सीबीएसई का लूज फॉर्मूला: सीबीएसई का फॉर्मूला है। हरियाणा में 80 की परीक्षा में 27 अंक अनिवार्य हैं, लेकिन सीबीएसई में बच्चे को स्कूल से 20 अंक मिले हैं तो 80 की परीक्षा में 13 ही अंक लेने हैं यानी 20+13 का फॉर्मूला है। इस फॉर्मूले के कारण 89% बच्चे पास होते।
2 साल बाद परीक्षा: पिछले दो साल से कोरोना के कारण परीक्षाएं नहीं हुई। आठवीं और नौवीं में सभी बच्चे बिना परीक्षा के पास होकर आए थे और अब सीधे बोर्ड की परीक्षा दी। उसके बावजूद परिणाम अच्छा रहा।
कौशल विषय: गणित, विज्ञान और इतिहास में जो बच्चे फेल हैं और उन्होंने कौशल विषय लिया हुआ था और उसमें पास हैं तो उनके फेल वाले विषय को कौशल विषय से बदला है। ऐसे में वे पास माने जाएंगे। लेकिन किसी को अगली कक्षा में गणित या विज्ञान लेना है तो यह विषय पास करना पड़ेगा। आर्ट वालों को इसकी जरूरत नहीं।
पास प्रतिशत
प्राइवेट स्कूल: 88.85%
अस्थाई प्राइवेट स्कूल: 14%
सरकारी स्कूल: 91%
आरोही या मॉडल स्कूल: 75%
कितने बच्चों को मिले कितने अंक
50-60% 40560
60-70% 68020
70-80% 63462
80-90% 46614
90-95% 13749
95-100% 4011