बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा बीएसईएच ने आज डेढ़ घंटे पहले कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है। कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज 3 बजे प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया गया है। रिजल्ट की घोषणा एचबीएसई के चेयरमैन जगबीर सिंह ने की। छात्र अपना रिजल्ट बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जा कर देख सकते हैं। फिलहाल रिजल्ट लिंक एक्टिवेट नही हुआ है। एक बार लिंक एक्टिवेट होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। हरियाणा बोर्ड ने रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है।
एचबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट 2022 पास प्रतिशत
हाल ही में जारी हुए रिजल्ट के अनुसार इस साल की कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का पास प्रतिशत कुछ इस प्रकार है-
रेगुलर छात्रों का पास प्रतिशत - 73.18%
निजी छात्रों का पास प्रतिशत - 92.96 प्रतिशत
कैसे करें हरियाणा कक्षा 10वीं का बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड
• एचबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को वेबसाइट bseh.org.in पर जाना है।
• वेबसाइट के होम पेज पर दिए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना है।
• अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
• सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
• अपना रिजल्ट में दी गई सारी जानकारी को जांच लें।
• रिजल्ट को डाउनलोड करें और साथ ही उसका प्रिंट भी लें।
इस साल 3.25 लाख से ज्यादा छात्रों ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी है।
कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परिक्षा
यदि कोई छात्र किसी विषय में पास नहीं हो पाता है तो बोर्ड उसे परीक्षा पास करने का मौका जरूर देगी। फर्क बस इतना है कि छात्रों को कंपार्टमेंट परिक्षा पास करने का एक मौका नही बल्कि 3 मौके मिलेंगे। कंपार्टमेंट परिक्षा जुलाई के महीने में करवाई जाएगी। यदि इन सभी मौके के बाद भी कोई छात्र बोर्ड परीक्षा पास नहीं कर पाता तो वह अगले साल फिर परीक्षा दे सकता है।
एचबीएसई चेयरमैन में ने घोषणा में कहा
एचबीएसई चेयरमैन जगबीर सिंह ने कहा कि- एचबीएसई राष्ट्रिय शिक्षा नीति के तहत क्रेडिट ट्रांसफर नीति का पालन करता है, और इसी लिए एचबीएसई छात्रों को परीक्षा को पास करने के लिए 7 मौके देगा।