गोवा माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज (1 जून 2022) शाम 5:30 बजे तक कक्षा 10वीं के टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी करेगी। इस रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन मोड में कि जाएगी। आप परीक्षा का रिजल्ट गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर देख सकते है।
आपको बता दें कि गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं की टर्म 2 की परीक्षा 5 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चली थी जिसका रिजल्ट आज शाम में जारी होने वाला है। छात्रों को सलाह है कि वह अपने रिजल्ट के लिए आवश्यकत सारी जानकारी अपने साथ रखे ताकी रिजल्ट देखने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
कक्षा 10वीं की गोवा बोर्ड परीक्षा दो टर्म में हुई थी। इसके पहले टर्म की परीक्षा 1 दिसंबर 2021 से 12 जनवरी 2022 तक चली थी। गोवा बोर्ड ने सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट एग्जाम-एसएससी (GOA Board SSC) पहले टर्म का रिजल्ट 9 फरवरी 2022 को निकाला गया था। उसके बाद 5 अप्रैल से 26 अप्रैल 2022 तक गोवा एसएससी दूसरे टर्म की परीक्षा चली जिसका रिजल्ट गोवा बोर्ड शाम 5:30 बजे तक जारी करने वाली है। आइए हम आपको बताए कि आप अपना रिजल्ट कैसे देख सकते हैं।
कैसे और कहां से करें गोवा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड
गोवा माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आप अपना रिजल्ट देख सकते है। आसान चरणों के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप कैसे डाउनलोड करे अपना परीक्षा परिणाम-
चरण 1: सबसे पहले आपको गोवा शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाना है।
चरण 2: इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको 'रिजेन्ट अनाउंसमेंटस' के सेक्शन में जाना है।
चरण 3: वहां दिए हुए 'एसएससी रिजल्ट 2022' के लिंक पर क्लिक करना है।
चरण 4: इसके बाद आपको सिट नंबर और दिया हुआ सिस्योरिटी कोड डालना है।
चरण 5: इस तरहा आपको आपको रिजल्ट मिल जाएगा।
चरण 6: अपने बोर्ड रिजल्ट को डाउनलोड करना न भूलें।