GATE 2019: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (IIT-M) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट 2019 (GATE 2019) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार GATE 2019 के एग्जाम 2, 3, 9 और 10 फरवरी को लिया जाएगा। कंप्यूट आधारित होने वाली GATE 2019 की परीक्षा दो सत्रों में होगी जो सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। 1 सितंबर 2018 से ऑनलाइन माध्यम से GATE 2019 के फॉर्म भरे जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर होगी। हालाँकि आवेदन की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2018 तक बढ़ाई भी जा सकती है।
GATE 2019 के लिए जरूरी योग्यता-
अगर आप ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट 2019 (GATE 2019) में बैठना चाहते है तो आपके पास GATE 2019 के लिए योग्यता के रूप में BE, BTech, B Pharma, B Arch, Bsc (Research)/ BS, Msc, MA, MCA, Int ME, MTech, Int Msc, Int BS-MS मे से कोई एक डिग्री होना जरूरी है।
GATE 2019 परीक्षा में किए गये कुछ परिवर्तन-
GATE 2019 परीक्षा के लिए कुछ बदलाव भी किए गये है पहले गेट की परीक्षा 23 विषयों के लिए होती थी लेकिन 2019 के लिए एक नया विषय स्टेटिस्टिक्स (सांख्यिकी) भी जोड़ा गया है। इस हिसाब से गेट 2019 की परीक्षा 24 विषयों के लिए होगी।
GATE 2019 की ऑफिसियल जानकारी इस प्रकार है-
परीक्षा का नाम- GATE-2019
परीक्षा ऑर्गनाइजेशन- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (IIT-M)
आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 1 सितंबर 2018
आवेदन की अंतिम तिथि- 21 सिंतबर 2018
आवेदन शुल्क जमा करने के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि- 1 अक्टूबर
परीक्षा केंद्र में बदलाव की अंतिम तिथि- 16 नवंबर 2018
प्रवेश पत्र डाउनलोड तिथि- 04 जनवरी 2019
आवेदन फीस- 1,500 रूपये (एससी, एसटी, महिलाओं के लिए 750 रूपये)
GATE 2019 परीक्षा तिथि- 2, 3, 9 और 10 फरवरी 2019
परीक्षा समय- सुबह- 9.00 - 12.00
दोपहर- 2.00 - 5.00
GATE 2019 परीक्षा परिणाम तिथि- 16 मार्च 2019
स्कोर कार्ड डाउनलोड- 20 - 31 मई 2019
ऑफिसियल वेबसाइट- http://gate.iitm.ac.in/
ऐसे करें GATE 2019 के लिए आवेदन-
GATE 2019 रजिस्ट्रेशन और आवेदन पत्र गेट ऑनलाइन आवेदन प्रसंस्करण प्रणाली (जीओएपीएस) पर उपलब्ध होंगे। आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलों करें-
स्टेप-01
जीओएपीएस तक पहुंचने के लिए सीधा लिंक पर जाएं।
स्टेप-02
अब आपको नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा।
स्टेप-03
रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा और फीस का भुगतान भी करना होगा।