Delhi Education News: डॉ भीम राव रामजी अंबेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार के 30 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सिलैंस बाबा साहब अंबेडकर के नाम से जाने जाएंगे। दिल्ली के खिचड़ी पुर स्थित स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सिलैंस में आयोजित एक समारोह में सीएम केजरीवल ने कहा कि इन स्कूलों से पढ़कर बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक बनेंगे। बाबा साहब का सपना था कि जब हमारे देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलेगी, तभी देश तरक्की होगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 75 साल में सरकारी स्कूलों को जानबूझकर और खराब से खराब किया गया। हम लोगों ने सबके सहयोग से सिर्फ 5 साल में दिल्ली के सरकारी स्कूलों शानदार बना दिया। अब राजनीति के अंदर स्कूलों की बात होने लगी है।
वहीं दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की मौजूदा सिक्योरिटी कंपनी को बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। जेएनयू की कुलपति प्रोफेसर शांति श्री पंडित ने सुरक्षा के मद्देनजर यह अहम फैसला लिया है। रामनवमी के दिन पूजा और नॉनवेज खाने को लेकर हुए विवाद और परिसर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए विवि प्रशासन ने मौजूदा सिक्योरिटी कंपनी को बदलने का सख्त फैसला किया है। वीसी पंडित ने कहा कि छात्रों और कैंपस में रह रहे लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। विवि की मौजूदा सिक्योरिटी कंपनी छात्रों के बीच सुरक्षा का भाव नहीं पैदा कर पा रही है। बता दें कि जेएनयू शिक्षक संघ और छात्र संघ 2 साल से मौजूदा सिक्योरिटी कंपनी को बदलने की मांग कर रहे हैं।
इसके अलावा दिल्ली में इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने एमबीए प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 15 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है। आईपी यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिस में लिखा है उम्मीदवार अब एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए 30 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस एमबीए प्रोग्राम के तहत समवेत रूप में जनरल एमबीए, एमबीए-इंटरनेशनल बिज़नेस, एमबीए-फाइनेंसियल मैनेजमेंट, एमबीए-फाइनेंसियल अनालिसिस और एमबीए-एनालाइसिस जैसे मार्केट ऑरीएंटेड डिसिप्लेनस शामिल हैं। इसमें दाख़िले कैट 21, सीएमएटी-22 और यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के मेरिट के आधार पर होंगे। दाख़िले में प्राथमिकता पहले कैट-21 मेरिट को, उसके बाद सीएमएटी-22 मेरिट को, सीटें ख़ाली रहने पर अंतिम प्राथमिकता यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के मेरिट को दिया जाएगा। यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी कैम्पस के अलावा 15 संबद्ध संस्थानों में उपलब्ध है, जिसमें कुल 1400 सीटें हैं।