कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- सीयूईटी यूजी 2022 फेज 1 की परीक्षा इसी महीने की 15 जुलाई से शुरू की जानी है। परीक्षा 15, 16, 19 और 20 जुलाई को आयोजित की जाएगी। परिक्षा के आयोजन को लेकर सारी तैयारी की जा चुकी है। इसी के साथ हाल ही में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन- यूजीसी के चेयरमैन ममीदाला जगदीश कुमार ने सीयूईटी 2022 परीक्षा को लेकर जरूरी जानकारी साझा की।
यूजीसी चेयरमैन ममीदाला जगदीश कुमार द्वारा जारी सूचना
हाल में सीयूईटी यूजी 2022 (CUET UG 2022) परीक्षा को लेकर यूजीसी चेयरमैन ममीदाला जगदीश कुमार नें एक सूचना जारी की। जारी इस सूचना के अनुसार सीयूईटी यूजी 2022 की परीक्षा 2 फेज में आयोजित की जाएगी। नेशनल टेस्ट एजेंसी ने सीयूईटी यूजी 2022 फेज 1 का एडमिट कार्ड 12 जुलाई को जारी कर दिया गया है, जिसकी परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होकर 20 जुलाई को संपन्न की जाएगी। सीयूईटी यूजी 2022 फेज 2 की परीक्षा 4 अगस्त से 10 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी। जिसके एडमिट कार्ड 31 जुलाई को रिलीज किए जाएंगे। सीयूईटी यूजी 2022 फेज 2 के एडमिट कार्ड छात्र सीयूईटी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे।
14 लाख छात्रों ने किया सीयूईटी यूजी 2022 के लिए आवेदन
सीयूईटीयूजी 2022 परीक्षा के लिए 14 लाख 90 हजार से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया है। जिसमें से करीब 8 लाख 10 हजार छात्र सीयूईटी यूजी 2022 फेज 1 की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं और सीयूईटी यूजी 2022 फेज 2 परीक्षा के लिए करीब 6 लाख 80 हजार छात्र शामिल होंगे।
परीक्षा शहर पर यूजीसी चेयरमैन ममीदाला जगदीश कुमार
सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा भारत के 500 शहरों में आयोजित की जानी है। परीक्षा शहर पर बात करते हुए यूजीसी चेयरमैन ममीदाला जगदीश कुमार ने बताया कि 98 प्रतिशत छात्रों को उनकी पसंद के और प्रथम चयन किए परीक्षा शहर में सीयूईटी यूजी 2022 की परीक्षा देने को मिलेगी। केवल 2 प्रतिशत छात्र ही ऐसे हैं जिन्हें उनकी दूसरी चॉइस के अनुसार परीक्षा स्थान दिया गया है।
यूजीसी चेयरमैन ममीदाला जगदीश कुमार ने आगे बात करते हुए सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा के लिए छात्रों को चिंता न करने की और परीक्षा की तैयारी पर पूरा ध्यान देने की सलाह देते हुए सभी 14 लाख छात्रों को जो इस साल सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा में भाग लेने वाले हैं उन्हें शुभकामनाएं दीं।