CG School Admission 2022-23: शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में दाखिले के लिए इस बार थोक में आवेदन मिले। लेकिन दस्तावेजों के सत्यापन के बाद कई फार्म निरस्त भी किए जा रहे हैं। रायपुर जिले के निजी स्कूलों के लिए 17 हजार आवेदन मिले हैं। इनमें से 3 हजार फार्म रिजेक्ट हो चुके हैं। दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया अभी चल रही है। माना जा रहा है कि कुछ और फार्म रिजेक्ट होंगे। सीटों के आबंटन के लिए 3 जून से लॉटरी शुरू होगी। रायपुर जिले के निजी स्कूलों में आरटीई की करीब 8 हजार सीटें आरक्षित हैं। इनके लिए इस बार 17 हजार फार्म मिले। पिछले दिनों दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हुई।
फार्म का सत्यापन
जानकारी के मुताबिक अब तक करीब साढ़े 9 हजार फार्म स्वीकृत हो चुके हैं। तीन हजार फार्म निरस्त हुए हैं। करीब चार हजार से अधिक फार्म का सत्यापन हो रहा है, यानी आवेदन के दौरान जो डॉक्यूमेंट दिया गया है उसकी जांच की जा रही है। अफसरों ने बताया कि पिछली बार की तुलना में इस बार फार्म अधिक मिले लेकिन कई के डॉक्यूमेंट पूरे नहीं हैं। इसे लेकर संबंधित को सूचना भी दी जा रही है। इसी तरह कई आवेदन मापदंड के अनुरूप नहीं हैं। इस वजह से फार्म निरस्त हो रहे हैं।
हजारों फार्म रिजेक्ट
प्रदेश के निजी स्कूलों में इस बार आरटीई की 82338 सीटें हैं। इनके लिए 94 हजार फार्म मिले। दस्तावेज सत्यापन के बाद अब तक 10 हजार से अधिक फार्म रिजेक्ट हो चुके हैं। करीब 60 हजार आवेदन मान्य किए गए हैं। जबकि 20 हजार से अधिक फार्म के लिए डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन किए जा रहे हैं। पिछली बार निजी स्कूलों में प्रवेश के पहले चरण में करीब 80 हजार फार्म मिले थे। इसके बावजूद करीब आधी सीटें खाली रह गई थीं।
सीट आवंटन शुरू
निजी स्कूलों में आरक्षित आरटीई सीटों के आवंटन के लिए 3 जून से 15 जून तक लॉटरी निकाली जाएगी। जिन स्कूलों में सीटों की तुलना में आवेदन कम मिले हैं, वहां लॉटरी नहीं निकलेगी। इन स्कूलों की सीटें सीधे आबंटित की जाएंगी। बांटी गई सीटों के अनुसार 16 जून से 30 जून तक प्रवेश होगा। निजी स्कूलों में आरटीई से प्रवेश के लिए दूसरा चरण 1 जुलाई से शुरू होगा।