CG Board Result 2022 Analysis सीजी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट में छात्रों का प्रदर्शन कैसा रहा जानिए

CG Board Result 2022 Analysis Statistics Topper Interview: सीजी बोर्ड एग्जाम में इस बार लड़कियों का प्रदर्शन इसलिए जोरदार रहा, क्योंकि दसवीं और बारहवीं, दोनों में ही लड़कियों ने छत्तीसगढ़ में टॉप किया है।

CG Board Result 2022 Analysis Statistics Topper: सीजी बोर्ड एग्जाम में इस बार लड़कियों का प्रदर्शन इसलिए जोरदार रहा, क्योंकि दसवीं और बारहवीं, दोनों में ही लड़कियों ने छत्तीसगढ़ में टॉप किया है। दसवीं में रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सोनाली बाला 98.67 प्रतिशत नंबरों के साथ टॉप किया। वहीं, बारहवीं में रायगढ़ की ही कुंती साव ने 98.20 प्रतिशत नंबरों के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। प्रदेश में यह पहला मौका है, जब दसवीं की दसवीं की टॉप-10 सूची यानी मेरिट लिस्ट में 71 स्टूडेंट्स हैं और टॉपर तथा 10वीं पोजीशन वाले आखिरी छात्र के बीच केवल 11 नंबर का अंतर है। खास बात यह है कि इतनी भारी-भरकम मेरिट लिस्ट में भी 53 लड़कियां ही हैं। बारहवीं की मेरिट लिस्ट छोटी है। इसमें 22 स्टूडेंट हैं, जिसमें 13 छात्राएं हैं। शनिवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर सीजी बोर्ड ने दसवीं-बारहवी दोनों कक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी किए। माशिमं के सभागृह में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रिजल्ट जारी किया।

CG Board Result 2022 Analysis सीजी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट में छात्रों का प्रदर्शन कैसा रहा जानिए

सीजी बोर्ड 10वीं रिजल्ट मेरिट
इस साल बारहवीं में इस बार 82124 छात्रों को फ़र्स्ट डिवीजन मिला। इससे पहले 2020 में बारहवीं की परीक्षा सेंटर में हुई थी। तब 72 हजार छात्र फर्स्ट डिवीजन आए थे। यानी तब की तुलना में इस बार प्रथम श्रेणी छात्रों की संख्या 10 हजार ज्यादा है।

सीजी बोर्ड 12वीं रिजल्ट मेरिट
दसवीं की मेरिट में रायगढ़ से 17 छात्र हैं। महासमुंद के 7, कांकेर व राजनांदगांव से 6-6 छात्र, बिलासपुर, जशपुर, बेमेतरा से 5-5 छात्र, जांजगीर से 4, कवर्धा, धमतरी से 3-3, दुर्ग, कोंडागांव से 2, मरवाही, कोरिया, बलरामपुर, नारायणपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद से 1-1 इस सूची में है।

रायगढ़ में मजदूर की बेटी कुंती ने किया टॉप
रायगढ़ की रहने वाली कुंती साव को 12वीं में 500 नंबर की परीक्षा में 491 मार्क्स मिले हैं। कुंती ने 98.20 % के साथ टॉप किया है। वह रायगढ़ के बड़े हल्दी इलाके में रहती है और जिस स्कूल में पढ़ती है, वहां के प्रिंसिपल घनश्याम साहू ने बताया कि कुंती के पिता परमेश्वर साव उर्फ परसू पेशे से मजदूर हैं। हर सुबह वो काम की तलाश में निकलते हैं, कभी ऐसा भी होता है कि रोजी नहीं मिलती। परिवार के आर्थिक हालत खराब है, लेकिन इससे कुंती की पढ़ाई कभी प्रभावित नहीं हुई। उसने 10वीं में भी टॉप किया था। पढ़ाई में उसकी लगन देखकर स्कूल के प्रिंसिपल ने उसकी ट्यूशन फीस माफ कर दी थी। वह हर रोज 7 किलोमीटर दूर साइकिल चलाकर पुसौर में अपने स्कूल आती थी।

सीजी बोर्ड रिजल्ट 2022 अंक
एक खास बात यह भी सामने आई कि दसवीं की मेरिट लिस्ट में दसवें नंबर पर रहने वाले स्टूडेंट को 600 नंबरों से 581 और पहले नंबर पर रही दोनों छात्राओं सुमन और सोनाली को 592 नंबर मिले हैं। इसी तरह 12वीं में जिन 22 विद्यार्थियों ने टॉप किया है, उनमें नंबरों का अंतर 20 है। दिलचस्त बात ये है कि दसवीं की मेरिट में दसवें स्थान पर 17 छात्र हैं, यानी इन सभी को 581 (96.83%) नंबर मिले हैं।

सीजी बोर्ड रिजल्ट 2022 अंकड़ें
दसवीं बोर्ड परीक्षा की खास बात यह रही कि जिन छात्रों ने आखिरी बार सातवीं की परीक्षा स्कूल में दी थी, वे कोरोना संक्रमण के कारण दो साल जनरल प्रमोशन पाते रहे या ऑनलाइन परीक्षा दी, जो प्रमोशन जैसी ही थी। ऐसे 363301 छात्र इस बार सीधे दसवीं बोर्ड परीक्षा में बैठे थे। इनमें से 363007 के नतीजे घोषित किए गए और 269478 पास हो गए, यानी हर चार में से तीन छात्रों ने परीक्षा निकाल ली। लंबे समय के बाद पेपर देने के बावजूद दसवीं के 1.32 लाख परीक्षार्थियों ने फ़र्स्ट डिवीजन स्कोर किया। इसी तरह 118130 (32.54 प्रतिशत) सेकंड डिवीजन और 19270 (5.31 प्रतिशत) छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुए।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
CG Board Result 2022 Analysis Statistics Topper Interview: This time the performance of girls in CG Board exam was strong because both in class 10th and 12th, girls have topped in Chhattisgarh. In class 10th, Suman Patel of Raigad and Sonali Bala of Kanker topped with 98.67 per cent marks. At the same time, Kunti Sao of Raigad in class XII secured the first position in the state with 98.20 percent marks. This is the first time in the state, when there are 71 students in the top-10 list i.e. merit list of class 10th and there is only 11 marks difference between the topper and the last student of 10th position.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+