CG Board 12th Hindi Paper 2022 Analysis छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा सीजी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2022 शुरू हो गई है। सीजीबीएसई 12वीं हिंदी पेपर 2 मार्च को आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों से कोरोना टीकाकरण की अनिवार्यता पर स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखने को कहा गया था। इस सवाल के लिए 5 नंबर निर्धारित किए गए हैं। इसके साथ ही बोर्ड ने कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकरण टीम और आम लोगों के बीच होने वाली बातचीत पर एक संवाद लिखने को दिया था। इस सवाल के लिए तीन अंक रखे गए थे। कई छात्र इन सवालों से परेशान थे। उनका कहना था कि यह कोर्स का हिस्सा नहीं था।
बात दें कि छत्तीसगढ़ में एक साल बाद बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित हुई। कोरोना के कारण, छात्रों की लिखने की क्षमता पहले से कम हुई है। जिसके कारण उन्हें अब उत्तर पुस्तिका में जवाब लिखने में काफी समय और दिक्कत हो रही है। दरअसल, सीजी बोर्ड ने पिछले साल संक्रकण के कारण बच्चों को घर से पेपर लिखने को दिए थे। इस साल कोरोना का संक्रमण कम होने के कारण, सीजी बोर्ड परीक्षा, परीक्षा केंद्रों में ली जा रही हैं।
कोरोनावायरस महामारी के कारण, देशभर में पिछले दो साल से स्कूल बंद थे। इसका सीधा असर छात्रों की लिखने की क्षमता पर पड़ा है। इसी कारण सीजी बोर्ड परक्षा में आसान सवालों के जवाब लिखने में भी छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीजी बोर्ड 12वीं हिंदी पेपर में कई छात्र पर्चे के दौरान टाइम मैनेज नहीं कर पा रहे हैं। कुछ शब्दों के सवालों के जवाब लिखने में भी छात्रों को बहुत ज्यादा समय लग रहा है।
दैनिक भास्कर की खबर के अनुसार, परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने बताया कि 2020 में कक्षा 10वीं सीजी बोर्ड परीक्षा दी थी। जिसमें सवालों के जवाब लिखने की तैयारी काफी अच्छी थी। अच्छे से पेपर भी बनाया गया था। इस बार स्कूल बंद होने के कारण, लिखने की लय टूट गई है। सवाल सरल थे, पेपर भी अच्छे से बनाया लेकिन लिखने की स्पीड कम होने की वजह से पेपर सही नहीं गया। सवालों के जवाब पता होने के बाद भी लिखने में काफी दिक्कत हो रही थी।
वहीं अलग-अलग स्कूलों के शिक्षकों ने बताया कि सीजी बोर्ड 12वीं हिंदी के पेपर में सवाल कठिन नहीं थे। लेकिन छात्रों की लिखने की प्रैक्टिस छूट जाने की वजह से उन्हें जवाब लिखने में बहुत दिक्कत आ रही है।