केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड- सीबीएसई (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द ही जारी करेगी। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा की मुल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कक्षा 12वीं की बात करें तो अभी कुछ सेंटरों में परीक्षा का मुल्यांकन जारी है। जिस वजह से हो सकता है कक्षा 12वीं का रिजल्ट आने में कुछ और समय लग जाए। रिपोर्ट्स के अनुसार कक्षा 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई को आ सकता है और कक्षा 12वीं का रिजल्ट 10 जुलाई तक जारी किया जा सकता है। आधिकारिक तौर पर आई सूचना के अनुसार रिजल्ट जून की बजाए जुलाई में जारी किया जाएगा। इसकी आधिकारिक डेट को लेकर कोई सूचना नहीं आई है। सीनियर सीबीएसई कोऑर्डिनेटर श्री देबाशीष के अनुसार कक्षा 12वीं के रिजल्ट में अभी 10 दिन का और समय लग सकता है। इसके मुताबिक कक्षा 12वीं का रिजल्ट 10 जुलाई तक जारी किया जा सकता है।
कक्षा 10वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई तक चली थी और कक्षा 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून के बीच आयोजित करवाई गई थी। सीबीएसी द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbresults.nic.in पर रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे करें सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट डाउनलोड
चरण 1- सीबीएसई रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbresults.nic.in पर जाना होगा।
चरण 2- सीबीएसई वेबसाइट के होम पेज पर कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना है।
चरण 3- इन लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको अपना परीक्षा रोल नंबर डाल कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
चरण 4- आपकी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा।
चरण 5- छात्र रिजल्ट को डाउनलोड करना न भूलें और साथ ही इसका एक प्रिंट भी जरूर लें।
ऑनलाइन डाउनलोडिड रिज्लट प्रोविजनल के तौर पर है। छात्रों को रिजल्ट की ओरिजिनल मार्कशीट अपने संबंधित स्कूल से ही जाकर लेनी होगी। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपनी ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्कूल से जाकर ले सकते हैं।