केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड- CBSE ने हाल ही में 22 जुलाई 2022 को कक्षा 10 और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट हाल ही में घोषित किए हैं। आपको बता दें की इस साल 35 लाख छात्रों के आस-पास छात्रों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी और परीक्षा के रिजल्ट के इंतजार में थे। जिसका रिजल्ट 22 जुलाई को जारी किया गया। सीबीएसई ने सबसे पहले कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया और दोपहर होते होते कक्षा 10वीं के रिजल्ट की भी घोषणा की गई। फिलहाल परीक्षा रिजल्ट की घोषणा के बाद सीबीएसई ने मार्कस वैरिफिकेशन और रिवैल्युएशन के लिए आवेदन करने की समय और तारिख की घोषणा कर दी है। छात्र अब रिचेकिंग और वेरिफिकेशन के लिए आलेदन कर सकते हैं। इस साल (2022) का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 94.40 प्रतिशत है तो कक्षा 12वीं का इस साल का पास प्रतिशत 92.71 प्रतिशत है।
उत्तर पत्रिका की रिचेकिंग
सीबीएसई ने हाल ही में कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा रिजल्ट की घोषणी की है। और रिजल्ट जारी करने के कुछ ही दिन में छात्रों को रिचेकिंग के लिए आवेदन करने की भी सूचना जारी कर दी गई है। जिन छात्रों को लगता है कि उन्हें उनके परीक्षा के प्रदर्शन के अनुसार कम अंक मिले हैं तो वह छात्र उत्तर कॉपी को रिचेक/ रिवैल्युएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ वह अंक वेरिफिकेशन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के उत्तर पत्रिका के ऑप्शन को चुनने वाले छात्रों को सीबीएसई टर्म 2 की उत्तर पत्रिका की फोटो कॉपी प्रदान करेगी। सीबीएसई द्वारा जारी सूचना के आधार पर अंक वेरिफिकेशन के लिए आवेदन छात्र 26 जुलाई से 28 जुलाई तक कर सकते हैं। इसी के साथ कक्षा 10 और 12वीं के छात्र अपनी उत्तर पत्रिका की फोटो कॉपी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं जिसकी आवेदन तिथि 8 अगस्त से 9 अगस्त है। रिवैल्युएशन 13 से 14 अगस्त को शुरू होगा। छात्र तब रिवैल्युएशन के लिए भी आवेदन कर पाएंगे।
जिन छात्रों ने अंक वेरिफिकेशन के लिए आवेदन किया है वही छात्र उत्तर पत्रिका के लिए भी आवेदन कर सकते हैं और इसी के साथ जिन छात्रों ने उत्तर पत्रिका के लिए आवेदन किया है वही छात्र रिवैल्युएशन प्रक्रिया के लिए आवेदन कर पाएंगे।
सीबीएसई द्वारी जारी सेटमेंट
सीबीएसई ने वेरिफिकेशन और रिवैल्युएशन के दौरान एक अंक की कमी को भी रिजल्ट को प्रभावित करेगी और रिवैल्युएशन के बाद जारी रिजल्ट को अतिंम माना जाएगा। इसके बाद रिवैल्युएशन पर किसी भी प्राकर की अपील और समीक्षा के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
वेरिफिकेशन/ रिवैल्युएशन शुल्क
कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षा के छात्रों के लिए वेरिफिकेशन शुल्क 500/- रुपए है। प्रत्येक प्रश्न का रिवैल्युएशन शुल्क 100/- रुपए है और उत्तर पत्रिका की कॉपी लेने के लिए जो शुल्क तय किया गया है वो कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए 500/- रुपए और कक्षा 12 वीं के छात्रों के लिए 700/- रुपए है।