बीए इन इकोनॉमिक्स में करियर (Career in BA in Economics After 12th)

बैचलर ऑफ आर्ट्स इन इकोनॉमिक्स अंडरग्रेजुट कोर्स है और आर्ट्स फील्ड का एक और महत्वपूर्ण कोर्स भी है। ये एक एकेडमिक कोर्स है। बीए इन इकोनॉमिक्स कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है। छात्रों को अच्छे पढ़ाया जा सके इसीलिए इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। साल में दो बार सेमेस्टर वाइज परीक्षाओं का ओयाजन करवा जाता है। कक्षा 12वीं के बाद छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। भविष्य में इस कोर्स के बहुत अच्छे स्कोप और करियर ऑप्शन है। बीए इन इकोनॉमिक्स करने के बाद नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और साला औसतन सैलरी के तौर पर 3.50 लाख से 9 लाख तक आसानी से कमा सकते है। बीए इन इकोनॉमिक्स कोर्स की फीस की बात करें तो इस कोर्स की फीस 5000 से शुरू होकर 3 लाक तक भी जा सकती है। कोर्स की फीस संस्थान, कॉलेज और विश्वविद्यलाय पर आधारित होती है। सरकारी के मुकाबले प्राइवेट संस्थानों की फीस अधिक होती है। अक्सर ही कॉलेज और विश्वविद्यलायों की फीस उनकी रैंकिंग पर भी आधारित होती है।

बीए इन इकोनॉमिक्स में करियर (Career in BA in Economics After 12th)

बीए इन इकोनॉमिक्स योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं में पास होना आवश्यक।
कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने जरूरी।

बीए इकोनॉमिक्स प्रवेश प्रक्रिया

बीए इन इकोनॉमिक्स में प्रवेश के लिए छात्र कट ऑफ/ मेरिट लिस्ट के आधार पर भी दाखिला ले सकते हैं। कई संस्थान छात्रों को उनके 12वीं कक्षा में आए अंकों के आधार पर कॉलेजमें प्रवेश द सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा के लिए 50 प्रतिशत अंक वाला छात्र भी आवेदन कर सकता है। कई ऐसे संस्थान है जहां प्रवेश के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा।

छात्रों को कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए ऊपर दिए हुए योग्यता को ध्यान में रख कर अपने पसंदिदा कॉलेज और विश्वविद्यालय के लिए आवेदन करना होगा। हर कॉलेज का अपना प्रवेश प्रक्रिया है। आपको अपने पसंद के संस्थान के अनुसार देखना होगा।

टॉप एंट्रेंस टेस्ट

सीयूईटी
जेएनयीईई
डीयूईटू

बीए इकोनॉमिक्स

बीए इकोनॉमिक्स कोर्स को भी दूसरे कोर्सों की तरह से दो मोड में किया जा सकता है। पहला रेगुलर यानी फूल टाइम कोर्स और दूसरा डिस्टेंस मोड यानी ओपन यूनिवर्सिटी।

रेगुलर में छात्र पूरे तीन साल कॉलेज में रेगुलर क्लास लेता है। वहां छात्र की अटेंडेंस मायने रखती है। इसमें प्रोजेक्ट , पीपीटी और असाइनमेंट आदि दिया जाता है।

ओपन यूनिवर्सिटी से पढ़ने वाले छात्रों को केवल साल में एक या दो बार परीक्षा के लिए जाना होता है। उनका क्लास लेना अनिवार्य नहीं होता।

बीए इकोनॉमिक्स सिलेबस

3 साल की अवधि वाले कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। जिसमें छात्रों को कई विषय पढ़ाए जाएंगे।

सेमेस्टर 1

इवेलुएशन एंड डेफिनेशन ऑफ इकोनॉमिक्स
नेचर एंड स्कोप ऑफ इकोनॉमिक्स
मेथड ऑफ इकोनामिक एनालिसिस
इंडक्टिव एंड डिडक्टिव लॉजिक मेरिट एंड डिमेरिट्स

सेमेस्टर 2

इकोनॉमिक्स ऑफ स्केल
डिफरेंट कांसेप्ट ऑफ कॉस्ट एक्सप्लिसिट एंड इंप्लिसिट
अकाउंटिंग, अपॉर्चुनिट, टोटल फिक्स्ड एंड वेरिएबल कॉस्ट
मार्जिन एंड एवरेज कॉस्ट एंड रिलेशनशिप

सेमेस्टर 3

इंस्फस्ट्रक्चर ऑफ इंडियन इकोनामी प्राइमरी, सेकेंडरी एंड टर्टियरी सेक्टर्स
मिनरल रिसोर्सेज
नेचुरल रिसोर्सेज, लैंड, वाटर, फॉरेस्ट
डेमोग्राफिक फीचर्स
पापुलेशन साइज, सेक्स, रूरल- अर्बन, क्लासिफिकेशन
पापुलेशन डिसटीब्यूशन

सेमेस्टर 4

इंस्फस्ट्रक्चर ऑफ इंडियन इकोनामी
इरीगेशन, पावर, ट्रांसपोर्ट, कम्युनिकेशन
बैंकिंग एंड इंश्योरेंस
ह्यूमन इंस्फस्ट्रक्चर ऑफ इंडियन इकोनामी
हेल्थ, न्यूट्रिशन, एजुकेशन, नॉलेज एंड स्किल्स
हाउसिंग एंड सैनिटेशन

सेमेस्टर 5

मैक्रो वेरिएबल- स्टॉक एंड फ्लो
सर्कुलर फ्लो आफ इनकम
कांसेप्ट ऑफ नेशनल इनकम जीडीपी जीएनपी
मेजरमेंट ऑफ नेशनल इनकम एंड सोशल एकाउंटिंग इन इंडिया
कांसेप्ट ऑफ एक्सीलरेटर

सेमेस्टर 6

पब्लिक फाइनेंस एंड पब्लिक इकोनॉमिक्स
पब्लिक, प्राइवेट एंड मेरिट गुड्स
मार्केट एंड स्टेट- रोल एंड फंक्शन
प्रिंसिपल ऑफ मैक्सिमम सोशल एडवांटेज
द स्टॉक ऑफ मनी एंड इट्स मेजरस

बीए इकोनॉमिक्स कॉलेज/ विश्वविद्यालय और फीस

श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय 30,000
हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय 17,560
किरोड़ी मल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय 13,000
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, दिल्ली विश्वविद्यालय ₹15,870
आईआईटी दिल्ली, नई दिल्ली ₹2,10,850
आईआईएमए अहमदाबाद ₹11,50,000
सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय ₹40,420
लखनऊ विश्वविद्यालय 46,500
शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा 286,550
हंसराज कॉलेज 20950
जामिया नई दिल्ली - जामिया मिलिया इस्लामिया 21,600
जीडी गोयनका विश्वविद्यालय 210,000
एमएसयू बड़ौदा 150,800
अनुसूचित जनजाति। जेवियर्स कॉलेज 5,537
किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज 10,850
रामनारायण रुइया ऑटोनॉमस कॉलेज 4,850
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर 233,000
क्रिस्तु जयंती कॉलेज 50,000
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ 5,800
एनएमकेआरवी कॉलेज फॉर विमेन 240,000
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ 66,000
मणिपाल विश्वविद्यालय 215,500
सीएमआर विश्वविद्यालय, बैंगलोर 225,000
विश्व भारती विश्वविद्यालय 12,000
निम्स विश्वविद्यालय, जयपुर 36,000
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, देहरादून 300,000

बीए इकोनॉमिक्स ओपन कॉलेज/ विश्वविद्यालय और फीस

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन विश्वविद्यालय (इग्नू), दिल्ली 9,600
महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, दिल्ली 14,000
रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय, कोलकाता 5,700
नेताजी सुभाष ओपन विश्वविद्यालय, कोलकाता 8,000

बीए इकोनॉमिक्स के बाद

छात्र चाहें तो बीए इकोनॉमिक्स के बाद बड़ी कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं और चाहें तो वह आगे की पढ़ाई के लिए भी जा सकते हैं।

एमए इन इकोनॉमिक्स
एमबीए
पीएडी
बीएड

बीए इकोनॉमिक्स के बाद जॉब प्रोफाइल और इनकम

फाइनेंशियल एनालिस्ट : 4.22 लाख सालाना
स्टॉक ब्रोकर : 4.4 लाख सालाना
इन्वेस्टमेंट बैंकर : 9.25 लाख सालाना
ऑडिटर : 4.91 लाख सालाना
मार्केट एनालिसिस : 5.25 लाख सालाना
इक्नॉमीज : 9.41 लाख सालाना
बिजनेस इकोनॉमिक्स राइटर : 5.30 लाख सालाना

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Bachelor of Arts in Economics is an undergraduate course and also another important course in the arts field. This is an academic course. The duration of BA in Economics course is 3 years.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+