BSSC 1st Inter Level Exam Result 2014 Merit List PDF Download Link बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2014 के लिए बीएसएससी 1st इंटर लेवल रिजल्ट 2014 जारी कर दिया है। बीएसएससी 1st इंटर लेवल रिजल्ट 2014 ऑनलाइन जारी किया गया है। जो उमंदिवर बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2014 के लिए उपस्तिथ हुए, वह बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in या bssc.bih.nic.in से बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा 2014 का परिणाम देख सकते हैं। बीएसएससी 1st इंटर लेवल रिजल्ट 2014 मेरिट लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक और अन्य विवरण करियर इंडिया के इसी पेज पर नीचे दिया गया है।
बता दें कि बिहार शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के आदेश के बाद, बिहार सरकार में विभिन्न पदों पर 14 हजार से अधिक भर्तियों के लिए बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय 2014 आज 27 जून 2022 को जारी किया गया है। बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2014 के लिए उपस्तिथ होने वाले उम्मीदवार बीएसएससी वेबसाइट से बीएसएससी 1st इंटर लेवल रिजल्ट 2014 मेरिट लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
BSSC 1st Inter Level Exam Result 2014 Merit List PDF Download Link
बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय फाइनल रिजल्ट 2014 मेरिट लिस्ट कैसे डॉनवलोड करें?
चरण 1: बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in या bssc.bih.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होम पेज पर बिहार प्रथम इंटर स्तरीय अंतिम परिणाम 2014 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय सीसी परीक्षा 2014 अंतिम परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: बिहार प्रथम इंटर स्तरीय फाइनल रिजल्ट 2014 पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर खुलेगी।
चरण 5: बिहार प्रथम इंटर स्तरीय फाइनल रिजल्ट 2014 पीडीएफ में अपना रोल नंबर सर्च करें।
नोट: बिहार प्रथम इंटर स्तरीय फाइनल रिजल्ट 2014 पीडीएफ में केवल चयनित उम्मीदवारों का ही रोल नंबर शामिल है। उम्मीदवार भविष्य के लिए बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय फाइनल रिजल्ट 2014 मेरिट लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिन्ट आउट ले सकते हैं।
गौरतलब है कि बीएसएससी 1st इंटर लेवल परीक्षा में 14410 उम्मीदवारों का चयन किया गया था। बीएसएससी 1st इंटर लेवल काउंसलिंग के बाद, बीएसएससी प्रथम इंटर सीसीई 2014 फाइनल रिजल्ट में 11329 उम्मीदवार सिलेक्ट हुए। बिहार प्रथम इंटर स्तरीय परीक्षा परिणाम 2014 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर पीडीएफ फाइल में सर्च करना होगा। बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय फाइनल परिणाम 2014 उम्मीदवारों का नाम, पद और विभाग आदि विवरण शामिल हैं।