BSEB Exam 2022 Latest News बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2022 1 फरवरी से शुरू हो गई है। राज्य के विभिन्न केंद्रों पर बीएसईबी इंटर परीक्षा 2022 दो पालियों में आयोजित की जा रही है। ऐसे में बिहार के मोतिहारी शहर के महाराजा हरेंद्र किशोर इंटर कॉलेज से एक गड़बड़ी की बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल मोतिहारी परीक्षा केंद्र पर दोपहर दो बजे की शिफ्ट शाम चार बजे शुरू हुई।
बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा तमाशा बनकर रह गई। लापरवाही का आलम यह रहा कि इस केंद्र पर दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा दोपहर डेढ़ बजे के बजाय शाम चार बजे शुरू हुई। परीक्षा में देरी होते देख परीक्षार्थियों और अभिभावकों ने हंगामा किया। जब अंधेरा होने लगा तो प्रशासन को होश आया कि यहां तो लाइट नहीं है और इसकी व्यवस्था भी करनी होगी।
प्रशासन ने आनन-फानन में एक जेनरेटर की व्यवस्था की, लेकिन 900 छात्राओं के लिए इसकी लाइट भी कम पड़ गई। तब जाकर जिला प्रशासन की गाड़ी की लाइट से बरामदे में रोशनी की। लेकिन इसके बाद भी छात्रों तक लाइट नहीं पहुंची तो परीक्षार्थियों के टेबल पर मोबाइल की लाइट में परीक्षा ली गई। जबकि बिहार इंटर परीक्षा में मोबाइल पूरी तरह बैन है।
पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि परीक्षा में लापरवाही व कर्तत्य के प्रति उदासीनता के आरोप में केंद्राधीक्षक नवनीत झा को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। तुरकौलिया बीईओ परमानंद मिश्रा को नया केंद्राधीक्षक बनाया गया है। मामले में 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी गई है। केद्राधीक्षक व डीपीओ पर निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा बुधवार को आयोजित इंटर परीक्षा के दूसरे दिन 103 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए जबकि 15 परीक्षार्थियों के स्थान पर दूसरे को परीक्षा देते पकड़ा गया। इसमें सबसे अधिक भागलपुर से 14 को पकड़ा गया। वहीं नकल करते हुए सबसे अधिक 30 नालंदा से निष्कासित किए गए जबकि पटना से 3 को निष्कासित किया गया।