बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमिशन- बीपीएसएससी ने परिवहन विभाग के एनफोर्समेंट सब-इंसपेक्टर पोस्ट के सेलेक्शन लेटर जारी कर दिए हैं। जारी सेलेक्शन लेटर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एनफोर्समेंट सब-इंसपेक्टर के पदों की चयन प्रक्रिया में शामिल उम्मीदवराों अपना सेलेक्शन लेटर bpssc.bih.nic.in से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। सेलेक्शन लेटर डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।
बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमिशन- बीपीएसएससी ने परिवहन विभाग के 212 एनफोर्समेंट सब-इंसपेक्टर पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरूआत की है जो अब पूरी हो चुकी है और पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कई राउंड के आयोजन के साथ किया गया है। जिसमें लिखित परीक्षा, पीईटी और इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। बीपीएसएससी ने परिवहन विभाग में एनफोर्समेंट सब-इंस्पेक्टर के पद की भर्ती की शुरुआत से पहले अधिसूचना जारी कर भर्ती कार्यक्रम की जानकारी दी थी।
बीपीएसएससी एनफोर्समेंट सब-इंस्पेक्टर के पद की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 3 दिसंबर 2019 में शुरू की गई थी, जिसकी अंतिम तिथि 1 जनवरी 2021 थी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की विंडो दोबारा 7 से 11 जनवरी के लिए ओपन की गई। प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर 2021 में किया और मेन परीक्षा का आयोजन 29 अगस्त 2022 को किया। इस भर्ती प्रक्रिया में पीईटी की परीक्षा का आयोजन 5 से 9 मई 2022 में किया गया और सफलता पूर्वक परीक्षएं हुई। जिसके आधर पर चुने गए उम्मीदवारों के सेलेक्शन लेटर जारी किया गया है।
बीपीएसएससी सेलेक्शन लैटर 2022 कैसे करें डाउनलोड
1. बीपीएसएससी सेलेक्शन लैटर 2022 डाउनलोड करने के लिए bpssc.bih.nic.in पर जाना है।
2. वेबसाइट के होमपेज पर आपकों एक लिंक कर दिखेगा जिस पर "एनफोर्समेंट सब-इंसपेक्टर पोस्ट के लिए सेलेक्शन लैटर" लिखा है। इस लिंक पर क्लिक करना है।
3. लिकं पर क्लिक करने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
4.सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपक सेलेक्शन लेटर आ जाएगा।
5.अब आप इसका एक पीडीएफ बनाएं और साथ ही इसका एक प्रिंट भी जरूर लें।