Bihar Board Compartment Exam 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित हो रही इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा बुधवार को समाप्त हो गई। राज्य के कुल 105 परीक्षा केंद्रों पर 46,988 परीक्षार्थियों के लिए 25 अप्रैल से 4 मई तक आयोजित की गई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई और 7 मई से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। दूसरी ओर मैट्रिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2022 का आयोजन गुरुवार से हो रहा है। राज्य में 114 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें कुल 57,817 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 34,165 छात्राएं एवं 23,652 छात्र हैं। इंटर की तरह ही मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पटना जिला में कुल छह परीक्षा केंद्र हैं। इनमें 2512 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
कोरोना दिशानिर्देश
परीक्षा के दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना है। परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर आना होगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र की वीडियोग्राफी होगी। हर 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक होंगे। परीक्षा में प्रश्न-पत्र 10 सेट में होंगे। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक धारा 144 प्रभावी रहेगा।
बीएसईबी हेल्पलाइन नंबर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम शुरू हो गया है। कंट्रोल रूम चार से नौ मई तक सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक काम करेगा। परीक्षा संचालन के क्रम में किसी प्रकार की समस्या होने पर समिति के कंट्रोल रूम 0612-2232227 या 0612-2230051 पर सूचित कर उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
गणित-विज्ञान की परीक्षा
मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली 9:30 बजे से 12:45 बजे तक में गणित विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली 1:45 से शाम 4:30 बजे तक में विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को कम-से-कम 10 मिनट पहले प्रवेश करना होगा।
सीबीएसई परीक्षा 2022
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की टर्म टू की परीक्षा जारी है। गुरुवार को 10वीं की गणित और शुक्रवार को 12वीं की सोशियोलॉजी की परीक्षा आयोजित होगी। टर्म टू की परीक्षा बिहार के कुल 554 सेंटर्स पर आयोजित की जा रही है। दूसरी ओर आईसीएसई बोर्ड की सेमेस्टर टू की परीक्षा जारी है। बुधवार को 10वीं के भूगोल विषय की परीक्षा होगी और 12वीं के इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा आयोजित हुई।