माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) ने एसईबीए एचएसएलसी परीक्षा रिजल्ट 2022 आज यानी 7 जून 2022 को जारी किया है। असम कक्षा 10वीं का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर ही देख सकते हैं।
एसईबीए एचएसएलसी की परीक्षा 15 मार्च से 31 मार्च के दौरान आयोजित की गई थी। पूरे दो महीने के लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया।
कैसे और कहां करें एचएसएलसी रिजल्ट 2022 चेक
आम तौर पर एक ही आधिकारिक वेबसाइट पर छात्र अपना रिजल्ट देख पाते है, जिसकी वजह से काफि बार वेबसाइट काम नहीं करती है, या बहुत धीमी गति से चल रही होती है। असम बोर्ड ने छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए तीन वेबसाइट दी है जिसके माध्यम से छात्र बिना किसी दिक्कत अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
आपको बता दें की असम कक्षा 10वीं का बोर्ड रिजल्ट छात्र दी गई तीनों वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं।
1. sebaonline.org
2. results.sebaonline.org
3. resultsassam.nic.in
आसान चरणों के माध्यम से आपको बताएंगे कि किस तरह आप अपना बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जाने-
• बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए आपको करना सिर्फ इतना है कि ऊपर दी गई किसी भी वेबसाइट पर जाना है।
• वेबसाइट के होम पेज पर आपको 'असम एचएसएलसी रिजल्ट 2022' पर क्लिक करना है।
• क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहां आपको अपने रोल नंबर के साथ दिया हुआ सिक्योरिटी कोड डालना है।
• सबमिट करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।
• रिजल्ट को डाउनलोड करना न भूलें।
रिजल्ट प्रतिशत
असम बोर्ड ने आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट प्रतिशत की बात करें तो पता चलता है कि इस बार का कुल पास प्रतिशत कितना है। कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 56.49% है जिसमें से लड़कों का पास प्रतिशत 58.80% है, वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 54.49% है।