28 November 2022 Daily Current Affairs: 28 नवंबर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में जानिए

28 November 2022 Daily Current Affairs: भारत में हर साल यूपीएससी, एसएससी, रेलवे या अन्य सरकारी नौकरी कि कई परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। इन परीक्षाओं में जनरल अवेयरनस के प्रश्न पूछे जाते हैं इन प्रश्नों के उत्तर देने और इस सेक्शन में अच्छा स्कोर प्राप्त करने के लिए छात्रों को डेली करेंट अफेयर्स से अवगत होने की आवश्यकता होती है। जिसके लिए उन्हें ये जानने की जरूर है उनके आस-पास, देश-विदेश में किस तरह की गतिविधियां चल रही है। इसमें राजनीतिक, समाजिक, आर्थिक, खेल और महत्वपूर्ण तिथियां शामिल होती है। जिसके बारे में उन्हें जानने की जरूरत होती। इन्हीं गतिविधियों के अनुसार परीक्षा के पेपर बनाए जाते है और इन प्रश्नों को परीक्षा में शामिल किया जाता है ताकि ये जाना जा सके की छात्र हाल की घटनाओं से कितना अवगत है। इस विषय पर पकड़ बना कर छात्र इस सेक्शन को आसानी से कम समय में पूरा कर सकता है और अच्छा स्कोर भी प्राप्त कर सकता है। आइए आपको इस लेख के माध्यम से आज के करेंट अफेयर्स के बारे में बताएं।

28 November 2022 Daily Current Affairs: 28 नवंबर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में जानिए

28 नवंबर 2022 करेंट अफेयर्स

फीफा विश्व कप 2022 में सऊदी अरब की फुटबॉल टीम को मिला खास तोफा

22वें फीफा विश्व कप का आयोजन 20 नवंबर से 18 दिसंबर तक किया जाएगा। फीफा विश्व कप का आयोजन सऊदी अरब कतर में किया गया है। हाल ही में अर्जेंटीना और सऊदी अरब के बीच हुए मैच में सऊदी अरब की शानदार जीत पर सऊदी किंग ने टीम के खिलाड़ीयों को रोल्स रॉयस कार तोफे में देकर सरप्राइज कर दिया। इसी के साथ टीम की जीत के कारण पूरे देश में राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है।

लाल गृह दिवस (रेड प्लैनेट डे)

रेड प्लैनेट डे हर साल 28 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिवस को सौर मंडल में लाल रंग के मंगल गृह की पहचान के लिए मनाया जाता है। इस दिवस के पीछे के इतिहास की बात करें तो इस दिन यानी 28 नवंबर 1964 में नासा द्वारा मंगल गृह पर अंतरिक्ष यान मेरिनर 4 उतारा गया था। इस दिन को महत्व देते हुए रेड प्लैनेट डे मनाया जाता है। मेरिनर 4 को फ्लाई-बाय के दौरान गृह के डाटा एकत्र करने के लिए बनाया गया था ताकि गृह के बारे में जानकारी एकत्र की जा सके।

मॉरिटानिया स्वतंत्रता दिवस

इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ मॉरिटानिया को फ्रांस से आजादी 28 नवंबर 1960 में प्राप्त हुई थी। इसलिए 28 नवंबर को मॉरिटानिया अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है।

संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार

संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है। पिछले 3 साल से इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था। आखरी बारसंगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 2018 में दिया गया था। कोरोना महामारी के कारण इस साल 2019, 2020 और 2021 के चुने गए लोगों को दिया जाएगा। इस पुरस्कार के लिए 123 कलाकारों को चुना गया है।

तेलंगाना स्काईरूट एयरोस्पेस

स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा देश की पहली एकीकृत रॉकेट डिजाइन, निर्माण और परीक्षण की सुविधा हैदराबाद में स्थापित होगी। इसकी स्थापना के लिए तेलंगाना राज्य के आईटी मंत्री के. तारकरामा राव ने अपने पूर्ण समर्थन दिया है। उन्होंने स्काईरूट एयोरस्पेस द्वारा बनाए गए विक्रम-एस-रॉकेट के सफलतापूर्वक लॉन्च होने वाले जश्न के आयोजन में भाग भी लिया था।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Every year many examinations of UPSC, SSC, Railway or other government jobs are conducted in India. General Awareness questions are asked in these exams. Students need to be aware of daily current affairs to answer these questions and score well in this section. For which they need to know what kind of activities are going on around them, in the country and abroad. It includes political, social, economic, sports and important dates. About which they needed to know. Exam papers are made according to these activities and these questions are included in the exam to know how much the student is aware of the recent events.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+