20 December 2022 Daily Current Affairs: जानिए 20 दिसंबर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में

20 December 2022 Daily Current Affairs: भारत में हर साल कई प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है, ये सभी परीक्षाएं सराकरी नौकरी के लिए आयोजित की जाती है। इन परीक्षाओं को पास करने के लिए अन्य विषयों के साथ करेंट अफेयर्स भी एक महत्वपूर्ण विषय है। परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को इस विषय पर भी अपनी पकड़ अच्छी करने की आवश्यकता है। अब के समय में हर नौकरी के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में करेंट अफेयर्स के प्रश्न पूछे जाते हैं। यदि आपको करेंट अफेयर्स का ज्ञान है को आपक परीक्षा में आने प्रश्नों को बिना डरे हल कर पाएंगे और नहीं तो आपको इस सेक्शन को हल करने में बहुत दिक्कत होगी। इन परीक्षाओं में नेगटिव मार्किंग भी एक चुनौती है। इसलिए छात्रों को करेंट अफेयर्स का ज्ञान बढ़ाने की आवश्यकत है। इसमें आपकी सहायता के लिए करियर इंडिया हिंदी लाया है डेली करेंट अफेयर्स की एक सीरीज आपको सबसे आगे रखती है। आइए आपको आज के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में बताएं।

20 December 2022 Daily Current Affairs: जानिए 20 दिसंबर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में

20 दिसंबर के टॉप करेंट अफेयर्स

अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस 2022

हर साल अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस 20 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत 2005 में की गई थी। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने संकल्प 60/209 के माध्यम से एकजुटता को मौलिक और सार्वभैमिक मूल्यों के रूप में पहचाना था, और तभी से इस दिवस को हर साल मनाया जाता है। 20 दिंसबर के दिन ही 2022 में संकल्प 57/265 के तहत विश्व एकजुटता कोप की स्थापना की गई थी। इसी दिन को चिन्हित करने के लिए 20 दिसंबर की तिथि को अंतर्राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में चुना गया। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य गरीबी उन्मूलन और विकासशील देशों में रहने वाले गरीब समुदाय के मनाव और समाजिक विकास को बढ़ावा देना है।

ग्लेनमार्क फार्मा को जेनरिक दवा के लिए मिली मंजूरी

सोमवार 19 दिसंबर 2022 को ग्लेनमार्क फार्मा को यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनेस्ट्रेश से जेनरिक दवाओं को लेकर मंजूरी मिल गई है। ग्लेनमार्क फार्मा द्वारा की घोषणा के अनुसार उसे जि दवा के लिए मंजूरी प्राप्त हुई है वह निकार्डीपाइन हाइड्रोक्लोराइड। लेकिन आपको साथ ही ये भी बता दें की यूएसएफडीए द्वारा ये मंजूरी केवल 20 से 30 मिलीग्राम की कैप्सूल के लिए मिली है। इस दवा का प्रयोग उच्च रक्तचार और गंभीर सीने के दर्द के इलाज के लिए किया जाएगा।

मिसेज वर्ल्ड 2022

मिसेज वर्ल्ड 2022 का आयोजन इस साल अमेरिका के लास वेगस में किया गया था। इसमे भारत की सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब अपने नाम किया। पूरे 21 साल बाद भारत किसी महिला ने ये खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले 2001 में मिसेज वर्ल्ड का खिताब अदिति गोवित्रीकर ने जीता था और उस साल भी इसका आयोजन लास वेगस में किया गया था।

सूर्य किरण का 16वां संस्करण

भारत-नेपाल संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास का नाम सूर्य किरण है। इस साल इसके 16वें संस्करण का आयोजन नेपाल आर्मी के बैटल स्कूल में किया जा रहा है। आपको बता दें की ये संयुक्त प्रशिक्षण 16 दिसंबर को शुरु होकर 29 दिसंबर तक चलेगा इस प्रशिक्षण में भारतीय सेना की 5 गोरख राइफल्स और नेपाल सेना की श्री भवानी बक्श बटालियन शामिल हुई है।

आईएचआरसी का 63वां सत्र

भारतीय ऐतिहासिक रिकॉर्ड समिती के 63वें सत्र का उद्घाटन 18 दिसंबर 2022 को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह द्वारा किया गया। इस सत्र का आयोजन 18 और 19 दिसंबर के लिए किया गया था। आपको बता दें की इस सत्र में शैक्षणिक सत्र और व्यवसायिक सत्र के साथ स्वतंत्रता की गाथा: ज्ञात और अज्ञात संघर्ष की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया। इस शैक्षणिक सत्र में स्कॉलर्स द्वारा 24 शैक्षणिक पेपर को को प्रस्तुत किया जाएगा।

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Many competitive exams are organized every year in India, all these exams are conducted for government jobs. Current affairs is also an important subject along with other subjects to crack these exams. Candidates preparing for the exam need to have a good grip on this topic as well. To help you with this, we bring you the daily current affairs series that keeps you ahead.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+