15 January 2023 Daily Current Affairs: हर साल यूपीएससी, एसएससी, रेलवे और बैंक जैसी कई प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाता है। ये प्रतियोगिता परीक्षाएं मुख्य तौर पर सरकारी नौकरी के लिए आयोजित की जाती है। दिन पे दिन इन परीक्षाओं का स्तर बढ़ता जा रहा है साथ ही परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या भी अधिक होती जा रही है। हर साल इन परीक्षाओं के लिए लाखों लोग आवेदन कर करते हैं। प्रतियोगिता परीक्षाएं में सबसे अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न करेंट अफेयर्स से संबंधित होते हैं जो हाल ही हुई घटनाओं पर आधारित होते हैं। लगभग 6 महीने का लेटस्ट करेंट अफेर्सय उम्मीदवारों के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है। जिसकी तैयारी के लिए उन्हें प्रतिदिन उसके बारे में पढ़ना चाहिए। इस विषय में उम्मीदवारों की सहायता करने के लिए करियर इंडिया हिंदी लाया है डेली करेंट अफेयर्स की सीरीज जो आपको सबसे आगे रखने में सहायता करती है और रोज के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में आपको बताती है। आइए आज के करेंट अफेयर्स के बारे में जाने -
15 जनवरी 2023 का टॉप करेंट अफेयर्स
भारतीय सेना दिवस
हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत 1949 में की गई थी। वर्ष 1949 में भारत की आजादी के बाद 15 जनवरी के दिन ही ब्रिटिश सेना के प्रमुख द्वारा भारत के पहले फिल्ड मार्शल के एम करियप्पा को भारतीय सेना की कमान सौंपी थी। इस दिन को और के एम करियप्पा को सम्मानित करने के लिए भारतीय सेना दिवस मनाने की घोषणा की गई थी। तब से हर साल इस दिवस को भारत की सुरक्षा के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले अफसरों का सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। भारत इस साल अपना 75वां भारतीय सेना दिवस मना रहा है और आपको बता दें कि सेना दिवस का आयोजन इस बार दिल्ली के बजाए बेंगलुरु में किया जा रहा है। जिसमें पहली बार आर्मी परेड का आयोजन किया जाएगा।
रक्षा मंत्री ने किया उत्तराखंड युद्ध स्मारक शौर्य स्थल का उद्घाटन
भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह द्वारा शनिवार (14 जनवरी 2023) को उत्तराखंड के चीर बाग में शहीद जवानों को समर्पित युद्ध स्मारक शौर्य स्थल का उद्घाटन किया गया। इस युद्ध स्मारक में सात स्तंभ है जिसमें उत्तराखंड के 1,400 शहीदों के नाम खुदे हुए हैं।
8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8वीं वंदे भारत एक्सप्रैस ट्रेन को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाई जाएगी। ये ट्रेन तेलंगाना से आंध्र प्रदेश को जोडते हुए 700 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
सीटीआई ने लिखा एलजी को पत्र
एमसीडी द्वारा 28 दुकानों को सील किए जाने के मामले में सीटीआई ने एलजी विनेय कुमार सेक्सैना को पत्र लिखा। हाल ही में एमसीडी द्वारा सदर बाजार की 17 बिल्डिंगो की 25 से अधिक दुकानों की सील किया था। जिसके मामले पर सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने पत्र में लिखा कि 10 महीने पुराने नोटिस अचनाक कार्यवाई क्यों? गोयल ने आगे कहा कि मार्केट में दुकानों के सील होने से अन्य व्यपारियों में देहशत का मौहाल है। गौरतलब है कि बिते दिनों अचानक एमसीडी की इस कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। एमसीडी टीम को कार्यवाही के दौरान भारी विरोध का सामना करना पड़ा था।
भारत जोड़ो यात्रा में बीजेपी विधायक शामिल
हरियाण में भारता जोड़ो यात्रा के बाद एआईसीसी ने एक विडियों जारी किया। जिसमें झज्जर विधायक गीता भुक्ल ने बीजेपी विधायक नरेंद्र गुप्ता के बारे में दावा किया कि वो खुद भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा बातचीत के दौरान विधायक ने खुद बताया कि विधायक के परिवार से लेकर माहौल तक राहुल कि इस यात्रा में रहा था शामिल। हालांकि विधायक ने इस दावे को पूरी तरह से नकार दिया।
किसान ट्रक्टर दिवस
किसान नेता राकेश टिकैत ने 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर दिवस मनाए जाने का एलान किया है। हरियाणा के करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए इस दिवस को मनाने की बात कही है। आंदोलन की रूपरेखा को लेकर सलाह की जाने की भी बात की गई। साथ ही आगे राकेश टिकैट ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस 10 बजे के बाद ट्रैक्टर दिवस को मनाने की बात की।
यूक्रेन-रूस युद्ध
यूक्रेन-रूस का युद्ध है कि रुकने का नाम ही नीहं ले रहा है। हाल ही में रूस का तरफ से दो रॉकेट यूक्रेन पर लॉन्च किए गए। जिसमें पहला दक्षिण मध्य शहर निप्रो में स्थित एक अपार्टमेंट पर हुआ जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई वहीं 64 लोग इसमें घायल हुए। दूसरा हमला दोपहर में हुए जो नौ मंजिल के अपार्टमेंट हुआ था।