13 January 2023 Daily Current Affairs: प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन हर साल सरकारी नौकरी के लिए किया जाता है। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से सबसे अधिक प्रश्न करेंट अफेयर्स से संबंधित पूछे जाते हैं। करेंट अफेयर्स का ये सेक्शन बहुत महत्वपूर्ण सेक्शन है जिसके माध्यम से उम्मीदवार परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते हैं। इस विषय की तैयारी के लिए करना सिर्फ इतना है कि आपको डेली होने वाली घटनाओं के बारे में पढ़ना है और साथ ही अन्य सभी घटनाओं से अवगत होना भी उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है। करेंट अफेयर्स विषय में राजनीतिक, समाजिक, आर्थिक, महत्वपूर्ण तिथियां, आज की कोई घटना जिसका सिधा ताल्लुक इतिहास की किसी घटना से हो और महत्वपूर्ण दिवस की जानकारी शामिल होती है। इस विषय में उम्मीदवारों की सहायता करने और उनका ज्ञान बढ़ाने के लिए करियर इंडिया हिंदी लाया है डेली करेंट अफेयर्स की एक सीरीज जो आपको प्रतिदन करेंट अफेयर्स का एकत्रित ज्ञान देगी। इसे आप कभी भी कहीं भी अपने फोना आदि पर पढ़ सकते हैं और अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं। आइए आपको 13 जनवरी 2023 के करेंट अफेयर्स के बारे में बताएं।
13 जनवरी 2023 का करेंट अफेयर्स
सुर सरिता-सिम्फनी ऑफ गंगा और गंगा विलास
भारत के वाराणसी शहर जिसकी गिनती विश्व के सबसे पुराने शहरों और जीवीत शहरों में की जाती हैं। इसकी विरास्त बहुत पुरानी है और ये शहर अपनी गंगा आरती के लिए बहुत जाना जाता है। 13 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वाराणसी से एमवी क्रूज गांगा विलास की शुरुआत की जाएगी। जो 25 नदियों की प्रणाली से गुजरेगा। क्रूज के शुरु होने की पूर्व संध्या के दिन की भारत के संस्कृति मंत्रालय द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति सुर सरिता-सिम्फनी ऑफ गांगा का मंचन किया जाएगा।
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023
साल 2023 की शुरुआत में हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 ने विश्व के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट और सबसे कमजोर पास्पोर्ट की एक लिस्ट जारी की है। ये लिस्ट इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के माध्यम से प्राप्त डाटा के अनुसार तैयार की जाती है। तैयार इस लिस्ट में सबसे अधिक शक्तिशाली पासपोर्ट में पहले तीन स्थान क्रमशः जापान (193), सिंगापुर (192) और दक्षिण कोरिया (192) है। वहीं सबसे कमजोर पासपोर्ट की लिस्ट में सबसे पहले तीन देश क्रमशः अफगानिस्तान (27), इराक (29) और सीरिया (30) है। साथ ही आपको बता दें इस लिस्ट में भारत 85वें स्थान पर है जिसमें भारत के लोग 59 देशों में विजा मुक्त प्रेवश कर सकते हैं। 2022 की लिस्ट में भारत का स्थान 83वां था।
विश्व का सबसे समयनिष्ठ एयरपोर्ट सूची
हर साल ऑफिशियल एयरलाइन गाइड द्वारा एक लिस्ट जारी की जाती है, जिसमें दुनिया भर के 20 ऐसे एयरपोर्टों के नाम शामिल होते हैं जो समयनिष्ठ यानी समय के पक्के हैं और तय समय के अनुसार वहां कार्य किया जाता है। इस लिस्ट में प्रथम स्थान जापान ने प्राप्त किया है और इसी लिस्ट में भारत के तमिलनाडु का कोयंबटूर एयरपोर्ट ने 13 वां स्थान प्राप्त किया है।
कफ सिरप को बैन किया गया
हाल ही में कफ सिरप से उज्बेकिस्तान में 19 बच्चों की जान जाने की खबर ने सबको बहुत परेशान किया था। इस समस्या पर अपना ध्यान केंद्रीत कर विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 2 कफ सिरप को बैन किया गया है। जिसका नाम AMBRONOL सिरप और DOK-1 मैक्स सिरप है। इन दोनों सिरप का निर्माण भारतीय कंपनी मैरियन बायोटेक द्वारा किया गया है। दोनों कफ सिरप की लेबोरेटरी में जांच की गई और इस जांच में पाया गया कि इन दोनों प्रोडक्ट में डायथिलीन ग्लाइरोल और एथिलीन की मात्रा जरूरत से अधिक है।
स्काईवॉक
भारत के उत्तर प्रदेश राज्य की नाएडा में स्थित आईजी ड्रोन ने भारत का पहले 5जी ड्रोन को विकसित किया। आईजी कंपनी ने बताया है ये 5जी ड्रोन इंटरनेट न होने पर भी सैटलाइट्स के माध्यम से काम कर सकता है। साथ ही ये भी बताया है कि ये ड्रोन 5 घंटे कार्य करने में सक्षम है और 10 किलो का वजन उठा सकता है। आईजी द्वारा बनाए गए 5जी ड्रोन का नाम स्काईवॉक रखा गया है।